ताइवान की टेक कम्पनी आसुस (Asus) रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) ने मंगलवार को भारत में अपने मशहूर जेफायरस सीरीज के लैपटॉप लॉन्च किए. इस गेमिंट लैपटॉप में एक सेकेंड्री स्क्रीन भी है, जिसकी मदद से गेमर्स अपना काम करते रहने के साथ गेमिंग भी कर सकते हैं.
रॉग जेफायरस डुओ 15 (जीएक्स 550) एक अल्ट्रा स्लिम फॉर्म में दो डिस्प्ले से लैस है. यह पहला ऐसा गेमिंग लैपटॉप है, जो बिल्ट इन रॉग स्क्रीनपैड प्लस डिस्प्ले है और जो मल्टीटास्किंग के लिए बिल्कुल सटीक है.
ये भी पढ़ें: Honor 8 अक्टूबर को भारत में 2 नए Smartwatch लॉन्च करेगा
इंटेल कोर आई9 और कोर आई7 वेरिएंट्स में मौजूद जीएक्स 550 की शुरुआती कीमत 2,79,990 रुपये है और यह आसुस एक्सक्लूसिल स्टोर्स (रॉग स्टोर्स सहित) तथा ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन तथा फ्लिपकार्ट पर 29 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Source : News Nation Bureau