कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि सैमसंग अपनी Galaxy S21 के साथ चार्जर नहीं देने जा रहा है. अब Xiaomi को लेकर भी ऐसी ही खबर आई है. बताया जा रहा है कि Xiaomi अपने Mi 11 स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं देने जा रही है. Mi 11 को 28 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. Mi 11 सीरीज़ के रिटेल बॉक्स की लीक फोटोज़ में भी इस बात की पुष्टि होती दिख रही है.
Xiaomi के Mi11 सीरीज़ में लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 या कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया जाएगा. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस को अभी तक केवल Galaxy Note 20 लाइनअप में ही पेश किया गया है. खास बात यह है कि Xiaomi का यह नया स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा. Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लांच होने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा.
इस अपकमिंग स्मार्टफोन के दो इमेज लीक हो गई हैं. लीक फोटो के अनुसार, फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल में फिक्स होगा. फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. कंपनी का दावा है कि Mi 11 स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है.
लीक हुई जानकारी के अनुसार, Xiaomi Mi 11 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,500 (लगभग 50,700 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,800 (लगभग 54,000 रुपये) और टॉप 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,200 (लगभग 58,600 रुपये) हो सकती है.
Source : News Nation Bureau