BBC Documentary : भारत सरकार (Indian Government) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दुष्प्रचार करने वाली बीसीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले वीडियो और ट्वीट्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं. इस पर यूट्यूब (YouTube) पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'India: The Modi Question' वाले वीडियो ब्लॉक कर दिए गए हैं. इसके साथ ही बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) के यूट्यूब (YouTube) लिंक साझा करने वाले ट्वीट्स (Tweets) को भी ब्लॉक कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : LIC Super Pension Scheme: इन मैरिड कपल की हुई चांदी! अब हर महीने मिलेंगे 18,500 रुपये
सूत्रों के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) के पहले एपिसोड को प्रकाशित करने वाले कई यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे. साथ ही केंद्र सरकार ने यूट्यूब वीडियो के लिंक संबंधित 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर को आदेश भी जारी किए थे. सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार को लगता है कि कुछ YouTube चैनल भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें : Radhika Merchant : अंबानी परिवार की छोटी बहू के हाथों में मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट ने इन बॉलीवुड स्टार्स के भी हाथ किए थे पीले...
बताया जा रहा है कि यूट्यूब को भी वीडियो को फिर से अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने पर ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य प्लेटफॉर्म पर भी वीडियो के लिंक वाले ट्वीट्स की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए ट्विटर को भी निर्देश दिया गया है. इसके बाद यूट्यूब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) शेयर करने वाले वीडियो को ब्लॉक कर दिया है.
Source : Sayyed Aamir Husain