5G Phone under 15000: भारत में 10 से 20 हजार के बीच आने वाले स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है. दरअसल देश में मौजूद तमाम मोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़ कर एक ऑप्शंस दे रही है, जिसमें आपको कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं. यहां तक कि Amazon Sale और Flipkart Sale पर भी इस रेंट के फोन ज्यादा खरीदें गए हैं. ऐसे में अगर आप भी 15000 रुपये से भी कम कीमत में, एक अच्छे 5G फोन (5g Phone under 15000 in India) की तलाश में हैं, तो हम यहां आपके पास ढेरों ऑप्शंस लाए हैं...
कीमत कम-फीचर्स ज्यादा (Smartphone Under 15000)
1. Realme Narzo 60X 5G:
महज 12,249 रुपये की कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको 50MP का कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 एमएएच की बैटरी और वॉट के फास्ट चार्जिंग जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. बता दें कि ये फोन Mediatek Dimensity 6100 प्लस प्रोसेसर पर काम करता है.
2. POCO M6 Pro 5G:
इसे आप 10,999 रुपये की कीमत पर घर ला सकते हैं. इस फोन में आपको 50MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिल जाएगी. बता दें कि ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है. POCO M6 Pro 5G में आपको हूबहू रेडमी 12 5G की तरह ही फीचर्स मिलेंगे, मगर कम कीमत पर.
3. IQOO Z6 Lite 5G:
इसकी कीमत 13,495 रुपये है, जो इसके फीचर्स के मुकाबले काफी कम है. इस फोन में आपको 50MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसका 6.68 इंच का बड़ा डिस्प्ले फोन को बेहतरीन लुक देगा.
4. MOTOROLA g54 5G:
आप इसे 13,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इसमें आपको बाकियों की तुलना में बड़ी बैटरी, यानि 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी. साथ ही 50MP का OIS कैमरा और एंड्रॉइड 13 के साथ Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन क्लीन स्टॉक एक्सपीरियंस के लिए बेहतर ऑप्शन है.
5. Redmi 12 5G:
इसे आप 11,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. बाकियों की तरह ही इसमें भी आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 50MP का कैमरा मिल जाएगा. बता दें कि इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.
गौरतलब है कि आप इन फोन्स को Amazon Mobile और Flipkart Mobile पर जाकर खरीद सकते हैं. इनमें आपको Camera Phone under 15000 और Gaming Phone under 15000 का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है.
Source : News Nation Bureau