Advertisment

Camera Phone Under 6000: कीमत बहुत कम... कैमरा iPhone जैसा, यहां जानें...

बहुत ही सस्ते में बढ़िया कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं? आज हम आपको ऐसी ही कुछ फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. पढ़िये...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
best-camera-smartphone

best-camera-smartphone( Photo Credit : news nation)

Advertisment

सस्ते में अच्छे कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं? आज हम लेकर आएं है बहुत कम कीमत में, जबरदस्त कैमरे वाले फोन. दरअसल आजकल कोई भी बिना फोन नहीं रह सकता, चाहे गेम खेलना हो या फिर मूवी देखना, या फिर  सोशल मीडिया चलाना. ऐसे में देखा गया है कि कई लोग सेल्फी खींचने के काफी शौकीन होते हैं. वो दिन में तमाम सेल्फी क्लिक करके, इंस्टा स्टोरी लगाते हैं या फिर स्नैपचैट पर स्नैप भेजते हैं. ऐसे में उन्हें जरूरत होती है एक बहुत ही शानदार कैमरे की, तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं. ऐसे ही फोन्स... 

1. POCO C51 

बेहतरीन परफॉर्मेंस, जबरदस्त डिसप्ले और कमाल का कैमरा POCO C51 में आपको ये सबकुछ मिलेगा. बता दें कि इस फोन में ऑक्टा कोर (2.2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.52 इंच का डिसप्ले 8 एमपी + 0.08 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा, डुअल एलईडी फ्लैश और 5 एमपी फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. मोबाइल की कीतम 6,499 रुपये है.

publive-image

2. Samsung Galaxy M04

इसमें आपको ऑक्टा कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.5 इंच का डिसप्ले और 13 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा मिलता है. कंपनी साथ ही इस फोन में एलईडी फ्लैश और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा देती है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है. मोबाइल की कीमत 6,499 रुपये है.

publive-image

3. Poco C55

इसमें आपको ऑक्टा कोर (2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.71 इंच का डिसप्ले और 50 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ 
5 एमपी फ्रंट कैमरा मिलता है. कंपनी ने इसमें 5000 एमएएच बैटरी दी है. इस मोबाइल की कीमत 7,499 रुपये है. 

publive-image

4. POCO M5

इसमें ऑक्टा कोर (2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर), 4 जीबी रैम और 6.58 इंच का डिसप्ले मिलता है. साथ ही इसमें 50 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश और 8 एमपी फ्रंट कैमरा है. मोबाइल में 5000 एमएएच की बैटरी आती है. इसकी कीमत 7,777 रुपये है. 

publive-image

5. Moto G14 

कंपनी इसमें ऑक्टा कोर (2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.5 इंच का डिसप्ले, 50 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 
एलईडी फ्लैश और 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ-साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी मिलती है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

affordable android phones with the best camera best budget camera phone in india best camera phones under 15000 android phone with best camera and battery life best budget samsung camera phone best camera phone under 20000 best camera phone 2023 smartphon
Advertisment
Advertisment