Advertisment

मंदिर में किसिंग सीन दिखाने पर मुश्‍किल में नेटफ्लिक्स, BJP नेता ने की शिकायत

मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच चुंबन सीन दिखाने पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने Netflix के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत की है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
guidelines for the regulation of ott platform will be released soon

मंदिर में किसिंग सीन दिखाने पर मुश्‍किल में नेटफ्लिक्स( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच चुंबन सीन दिखाने पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत की है. तिवारी ने शनिवार को रीवा के एसएसपी को शिकायत पत्र देकर वेबसीरीज नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. तिवारी ने कहा कि अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म से वीडियो नहीं हटाया जाता तो फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा.

तिवारी ने बताया, OTT Platform पर एक वेबसीरीज देखी. यह सीरीज विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित है. इसे नेटफ्लिक्स ने बनाया है. कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के का किसिंग सीन दिखाया गया है. यह किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दिखाया गया है.

उन्होंने कहा कि ये हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जेहाद को बढ़ावा देने का शर्मनाक प्रयास है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं. रानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में इसे और दिव्य स्वरूप मला. ऐसी महान शासिका की कर्मभूमि और हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट में चुंबन सीन दिखाने से साजिश की बू आती है.

गौरव तिवारी ने कहा कि अगर नेटफ्लिक्स ने वीडियो नहीं हटाया तो भाजपा युवा मोर्चा सड़कों पर उतरा जाएगा. साथ ही तिवारी ने नेटफ्लिक्स की अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

Source : IANS

BJP बीजेपी MP Police netflix OTT Platform love jihad लव जिहाद मध्‍य प्रदेश नेटफ्लिक्‍स ओटीटी प्‍लेटफार्म Gaurav Tiwari गौरव तिवारी
Advertisment
Advertisment