10,000 से भी कम कीमत में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्‍मार्टफोन ले आएं घर, आज लगी है सेल

शियोमी (Xiaomi) का रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9 Prime) स्‍मार्टफोन आज यानी 17 अगस्‍त को सेल के लिए उपलब्ध है. यह स्‍मार्टफोन इसी महीने लांच किया गया था. दोपहर 12 बजे से अमेज़न और Mi से इस फोन को खरीदा जा सकेगा. फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Redmi 9 Prime

10,000 से भी कम कीमत में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्‍मार्टफोन ले आएं घर( Photo Credit : digit.in)

Advertisment

शियोमी (Xiaomi) का रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9 Prime) स्‍मार्टफोन आज यानी 17 अगस्‍त को सेल के लिए उपलब्ध है. यह स्‍मार्टफोन इसी महीने लांच किया गया था. दोपहर 12 बजे से अमेज़न (Amazon) और Mi से इस फोन को खरीदा जा सकेगा. फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. 10 हज़ार से कम की रेंज में दमदार बैटरी, 4 कैमरे और खूबसूरत डिज़ाइन के साथ यह ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध होगी. जानें फोन के फीचर के बारे में: 

यह भी पढ़ें : 18 अगस्त को दो सस्ते स्मार्टफोन्स लांच करेगी Realme, 6000mAh की बैटरी के साथ होंगे 4 कैमरे

कंपनी ने इस फोन को दो वैरियंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में उतारा है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है. रेडमी 9 प्राइम के 4GB+64GB की कीमत 9,999 रुपये तो 4GB+128GB वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये है.

6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले से लैस रेडमी 9 प्राइम का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 394ppi दी गई है. फोन के स्‍क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया जा रहा है. स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, सनराइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में फोन को खरीदा जा सकता है.

फोन में Aura 360 डिजाइन, रिपल टेक्सचर और 3D यूनीबॉडी डिजाइन के अलावा मीडियाटेक Helio G80 चिपसेट, ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G52 GPU मौजूद है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्‍ध होगा.

यह भी पढ़ें : WhatsApp ने यूज़र्स को दिया शानदार Stickers का तोहफा, ऐसे करें इस्‍तेमाल

बैटरी की बात करें तो रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh की बैटरी होगी, जो 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. फोन के साथ बॉक्स में 10 वाट फास्ट चार्जर ही मिलेगा. कंपनी का दावा है कि प्राइम सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में दी गई ये अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है.

Source : News Nation Bureau

smartphone Xiaomi एमक्यू9 रीपर ड्रोन स्‍मार्टफोन शियोमी Redmi 9 Prime
Advertisment
Advertisment
Advertisment