BSNL के इन धांसू रिचार्ज प्लान में मिलते हैं इतने बेनेफिट्स, कीमत भी कम

BSNL Affordable Recharge Plans: अलग-अलग यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से रिचार्ज प्लान्स के विकल्प मिलते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
BSNL Affordable Recharge Plans

BSNL Affordable Recharge Plans( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

BSNL Affordable Recharge Plans: BSNL(Bharat Sanchar Nigam Limited) के कुछ बेहतरीन प्लान्स के बारे में आपको बताएंगे जो कि ना सिर्फ किफायती कीमतों में उपलब्ध है बल्कि ढेर सारे बेनेफिट्स के साथ आते हैं. बीएसनल (BSNL) के रिचार्ज प्लान्स में सबसे कम 49 रुपये रुपये का रिचार्ज मिलता है. इसके अलावा अलग-अलग यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से रिचार्ज प्लान्स के विकल्प मिलते हैं. आइए जानते हैं, बीएसनल (BSNL) के कुछ बेहतरीन रिचार्ज प्लान्स के बारे में-

यह भी पढ़ेंः Oppo K10 हुआ लॉन्च, फीचर्स हैं जबरदस्त, ग्राहकों को बना रहा दीवाना

सबसे किफायती रिचार्ज प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट्स 
कंपनी के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है, जिसमें 100 मिनट कॉलिंग और 2GB डाटा का लाभ मिलता है. इसकी कीमत 49 रुपये है. कंपनी का दूसरा प्लान 99 रुपये की कीमत में आता है. इस प्लान की खासियत है कि इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 22 दिन है. इन दो रिचार्ज प्लान्स के अलावा कंपनी ग्राहकों को 135 रुपये का रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है. इस प्लान में 1440 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलती है हालांकि यह उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा प्लान है जिन्हें मोबाइल डेटा की जरूरत बहुत कम या ना के बराबर मिलती है.

HIGHLIGHTS

  • सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये से है शुरू
  • यूजर्स की जरूरत के हिसाब से मिलते हैं विकल्प
BSNL Affordable Recharge Plans details BSNL Affordable Recharge Plans all BSNL Affordable Recharge Plans BSNL Affordable Recharge Plans Update BSNL Affordable Recharge Plans news BSNL Affordable Recharge Plans changes
Advertisment
Advertisment
Advertisment