Amazon की सेल खत्म हो गई है लेकिन Flipkart की सेल अभी भी जारी है और यह 25 जुलाई तक जारी रहेगी. अगर आप Amazon से शॉपिंग नहीं कर पाएं हैं तो आप Flipkart सेल से शॉपिंग कर सकते हैं. इस सेल के दौरान सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. चल रहे इस सेल में आप सभी स्मार्टफोन पर शानदार डील पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फ्लिपकार्ट सेल के बारे में.
Flipkart पर अभी भी आपके लिए एक शानदार डील है. अगर आप iPhone 14 Plus खरीदना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे सहीं है. Flipkart iPhone 14 Plus को 55,000 रुपये से कम में पेश कर रहा है. इस फोन की कीमत 60,000 रुपये से कम हुई है. इसके अलावा, अगर आपके पास बैंक कार्ड है, तो आप 4,000 रुपये तक की ज्यादा छूट पा सकते हैं. साथ ही, अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आप और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं.
iPhone 14 Plus की कीमत और ऑफर
iPhone 14 Plus का 128GB वैरिएंट मौजूदा समय में Flipkart पर 57,999 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन Flipkart के एक्सचेंज ऑफर में आप अपने पुराने iPhone को और भी ज्यादा छूट के साथ खरीद सकते हैं. अगर आप iPhone 13 जैसे स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको इस दौरान 26,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसका मतलब है कि सभी छूट लागू होने पर, iPhone 14 Plus की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है, जो इसे एक बेहतरीन डील बनाता है.
iPhone 14 Plus को 2022 में लॉन्च किया गया था. दो साल पुराने इस फोन को आप 60 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन और A15 बायोनिक चिप के दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. जबकि लेटेस्ट iPhone बेहतर प्रोसेसिंग पावर, बेहतर कैमरे और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, iPhone 14 Plus लागत और कार्यक्षमता के बीच संतुलन बनाता है.
iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1284 x 2778 पिक्सल है, जो 1200 निट्स तक पहुंचता है, जिससे इसे सीधी धूप में भी यूज करना आसान हो जाता है. इसमें लगे सिरेमिक शील्ड ग्लास इसे टिकाऊ बनाता है. यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी से 512 जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शनों के साथ आता है, जो ऐप्स, फोटो और वीडियो के लिए सही है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau