केंद्र सरकार के आईटी नियमों का असर, Twitter और WhatsApp ने बैन किए ऐसे अकाउंट्स, जानें पूरा मामला

Twitter WhatsApp Accounts Ban : अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) और व्हाट्सएप (Whatsaap) यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कहीं आपका सोशल मीडिया अकाउंट बैन तो नहीं हो गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Twitter WhatsApp

Twitter और WhatsApp ने बैन किए ऐसे अकाउंट्स( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Twitter WhatsApp Accounts Ban : अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) और व्हाट्सएप (Whatsaap) यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कहीं आपका सोशल मीडिया अकाउंट बैन तो नहीं हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार के सख्त आईटी नियमों का ही असर है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर झूठी खबरों फैलाने, भड़काऊ भाषणों, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले मैसेज अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. (Twitter WhatsApp Accounts Ban)

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : पुंछ-जम्मू-पंजाब का नार्को टेरर लिंक आया सामने, हेरोइन लेने पहुंचे पंजाब के दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार 

केंद्र सरकार के आईटी नियमों से ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर सख्ती बरती जा रही है. अब अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषणों, झूठी खबरों, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले मैसेज करता है तो उसके अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई होती है. इसी क्रम में ट्विटर और व्हाट्सएप ने गुरुवार को ऐसे लाखों अकाउंट्स पर रोक लगा दिया है. (Twitter WhatsApp Accounts Ban)

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों को लेकर खाप पंचायत में हुआ बड़ा फैसला, किसान नेता राकेश टिकैत का सामने आया ये बयान

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (Whatsaap) ने ऐसे करीब 74,52,500 अकाउंट्स को बैन कर दिया है, ये सभी नंबर +91 से हैं, जबकि ट्विटर (Twitter) ने सोशल मीडिया क्लीन पॉलिसी (Social Media Clean Policy) के तहत आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 2249 अकाउंट्स और 2551623 अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी ऐसे कई अकाउंट्स को बैन किया गया था. (Twitter WhatsApp Accounts Ban)

Elon Musk WhatsApp twitter Twitter WhatsApp Accounts Ban central government IT rules Twitter Indian Account Ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment