Advertisment

लॉन्च हुआ Jio का सस्ता लैपटॉप! कीमत कम, फीचर्स ज्यादा...

जियो का सस्ता लैपटॉप लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स बहुत कमाल के हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
JioBook 2023

JioBook 2023( Photo Credit : news nation)

Advertisment

आ गया Jio का बहुत सस्ता लैपटॉप! खबर टेक जगत से है, जहां भारतीय बजार को एक नया तोहफा मिला है. दरअसल जियो ने कल यानि 31 जुलाई को ऑल न्यू JioBook (2023) लॉन्च कर दिया है. 11 inch स्क्रीन वाले इस लैपटॉप का लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. बिल्कुल ही लाइटवेट और स्लिम बॉडी के अतिरिक्त इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए काफी ज्यादा सहायक और लाभदायक होने वाले हैं... तो चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं...

क्या है फीचर्स?

बता दें कि जियो का ये नया लैपटॉप कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है. इसमें 100GB का क्लाउड स्टोरेज, 8 घंटे की बैटरी लाइफ,11 inch की स्क्रीन और भी बहुत कुछ काफी ज्यादा कम दाम में मिल रहा है. Jio ने पूरी कोशिश की है कि इस नए JioBook (2023) को Budget Laptop बनाया जाए, तोकि ये ग्राहकों की जेब का भार न बढ़ाए. बता दें कि कंपनी ने लैपटॉप की कीमत 16499 रुपये तय की है, जो इसे Affordable Laptop की क्षेणी में रखता है. 

वहीं इसके डिजाइन काफी स्टाइलिश है. JioBook (2023) को मैटे फिनिश के साथ तैयार किया गया है, जिसकी बॉडी काफी स्लिम बनाई गई है. बता दें कि इसका वजन महज 990 ग्राम ही है. 

JioOS भी लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने JioBook (2023) के साथ अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Jioos भी लॉन्च कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में चैटबॉट, Jio TV App, dual-band WiFi सहित तमाम अन्य फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं साथ ही इसके अंदर 75 से अधिक कीबोर्ड शॉर्टकट भी शामिल हैं. 

कैसे खरीदें?

बता दें कि इसे खरीदने के लिए पहले तो आपको 5 अगस्त तक इंतजार करना होगा. क्योंकि 5 अगस्त के बाद इसकी पहली सेल शुरु होगी. आप चाहें तो इसे रिलायंस जियो डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे. खबर है कि अमेजन भी जियोबुक 2023 को बेच रहा है. 

Source : News Nation Bureau

jiobook JioBook price JioBook features JioBook 2023 JioBook Specs JioBook camera jiobook launched jiobook india price
Advertisment
Advertisment
Advertisment