स्मार्टफोन के बाजार में बजट मोबाइल के सेगमेंट का सबसे अधिक बोलबाला है. सबसे ज्यादा बिक्री दस हजार रुपये के अंदर आने वाले मोबाइलों की होती है. इसका कारण है कि यह वर्ग काफी अफोर्डेबल होता है. इसमें स्पेसिफिकेशंस भी अच्छे मिल जाते हैं. सस्ते दामों में लेटेस्ट फिचर्स मिल जाने की वजह से ये फोन देखने में किसी महंगे फोन से कम नहीं होते हैं. इनमें हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छा कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी मिल जाती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे सस्ते मोबाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप दस हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rule Change 1 August: 1st अगस्त क्यों है आम आदमी के लिए खास, बदल जाएंगे ये 5 नियम
इस लिस्ट में Realme 3 सहित कई स्मार्टफोन शामिल हैं. इन्हें कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था. इसके लिए एक स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट बनाई है. इन्हें आप दस हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. इन कंपनियों में आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इंफीनिक्स जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम शामिल हैं. इस वर्ग में हमने 7,000 से 10 हजार रुपये के अंदर के स्मार्टफोन्स रखे हैं.
Moto E13:
सबसे पहला मोबाइल फोन Moto E13 है. इसके दाम 6,499 रुपये है. इसका डिस्प्ले 6.50 इंच, 720, इसकी रैम दो जीबी है. वहीं स्टोरेज कैपेसिटी 64 जीबी है. इसकी बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी, वहीं फ्रंट कैमरा 5 एमपी हैं.
Realme Narzo N53
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Realme Narzo N53 है. इसका डिस्प्ले 6.74 इंच है. वहीं रैम 4 जीबी है और 64 स्टोरेज है. इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच. वहीं रियर कैमरा 50एमपी, फ्रंट कैमरा 8एमपी है. इसके दाम 8,999 रुपये है.
Poco C51
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर Poco C51 है. इसका स्पेसिफिकेशन देखें तो
डिस्प्ले 6.52 इंच है. वहीं रैंम की बात की जाए तो 4 जीबी स्टोरेज है. 64 जीबी स्टोरेज है. इसकी बैटरी क्षमता 5 हजार एमएएच है, वहीं रियर कैमरा 8 एमपी है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 5एमपी है. इसके दाम 6,499 रुपये है.
Lava Yuva 2 Pro
चौथे स्थान पर Lava Yuva 2 Pro है. इसका डिस्प्ले 6.50 इंच है. वहीं रैम 4 जीबी है. वहीं स्टोरेज 64 जीबी है. इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच है. वहीं रियर कैमरा 13एमपी है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. इसकी कीमत 7,999
रुपये है.
Realme C31 स्पेसिफिकेशन
पांचवे स्थान पर आता है Realme C31. इसका डिस्प्ले 6.52 इंच, 720 है. इसकी रैम 4 जीबी, स्टोरेज 64 जीबी है. वहीं बैटरी की क्षमता 5000 एमएएच है. इस का रियर कैमरा 13एमपी + 2एमपी + Monochrome फ्रंट कैमरा है.
Source : News Nation Bureau