2019 की पहली छमाही में Huawei के Revenue में 23.2 फीसदी की उछाल

अमेरिका और चीन में व्यापार युद्ध के बावजूद चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई का 2019 का जनवरी से जून का राजस्व 23.2 फीसदी बढ़कर करीब 58.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
2019 की पहली छमाही में Huawei के Revenue में 23.2 फीसदी की उछाल

Huawei

Advertisment

अमेरिका और चीन में व्यापार युद्ध के बावजूद चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई का 2019 का जनवरी से जून का राजस्व 23.2 फीसदी बढ़कर करीब 58.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हुआवेई के चेयरमैन लियांग हुआ के अनुसार, संचालन सुचारू रूप से चल रहा है और संगठन हमेशा की तरह मजबूत है. प्रभावी प्रबंधन व सभी वित्तीय संकेतकों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हुआवेई का व्यापार मजबूत बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Apple अपने पुराने यूजर्स के लिए देगा अपडेट, Fix होंगे GPS के Issue

हुआवेई के उपभोक्ता व्यापार में पहली छमाही का बिक्री राजस्व करीब 32.08 अरब डॉलर है. कंपनी ने कहा, 'हुआवेई ने अपने उपकरण पारिस्थितिकीय तंत्र के सभी प्रमुख उपयोगकर्ताओं को एक सहज अनुभव देने का कार्य शुरू किया है. आज तक हुआवेई मोबाइल सर्विसेज इकोसिस्टम में 800,000 से ज्यादा पंजीकृत डेवलपर्स हैं व दुनिया भर में 50 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.'

smartphones gadget news Huawei Huawei Smartphone Huawei revenue jumps
Advertisment
Advertisment
Advertisment