Google Pay ट्रांजेक्शन हिस्ट्री : Google Pay का यूज भारत में पेमेंट करने के लिए किया जाता है. इस ऐप के लाखों यूजर्स हैं और यह एक UPI-बेस्ड पेमेंट सिस्टम है. Google Pay आपके ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को अपने पास सेव (save) करके रखता है. वहीं ज्यादातर लोगों को ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को कैसे डिलीट करना है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. कंपनी आपको बिना किसी परेशानी के अपने Google Pay ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को हटाने का ऑप्शन देती है. यह गाइड लाइन Google Pay एप्लिकेशन या आपके लैपटॉप का यूज करके अपने Google Pay ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को आसानी से डिलीट किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इसे कैसे किया जाता है.
Google Pay पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे करें डिलीट?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google आपको अपने Google Pay एप्लिकेशन पर किसी भी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन पेश करता है . यहां कुछ तरीके दिए गए हैं चलिए जानते हैं.
मोबाइल से कैसे करें Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट
1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Pay ऐप्लिकेशन को खोले और अब प्रोफाइल सेक्शन पर टैप करें.
2 - अब आपको अपने स्क्रीन पर स्क्रॉल करना है, इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें और फिर प्राइवेसी और सेफ्टी ऑप्शन पर जाना होगा.
3 - इस दौरान डेटा और पर्सनलाइजेशन ऑप्शन पर टैप करें और Google अकाउंट लिंक पर क्लिक करें जो आपको Google अकाउंट पेज पर ले जाएगा.
4 - अब, Payments और Subscriptions पेमेंट जानकारी पर जाएं और मैनेजर एक्सपीरीयस पर टैप करें.
5 - पेनेंट ट्रांजैक्शन और एक्टिविटी के अंतर्गत, आपको Google Pay लेनदेन की एक लिस्ट मिलेगी.
6 - अब आप ट्रांजैक्शन के बगल में क्रॉस बटन पर टैप करके व्यक्तिगत Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को हटा सकते हैं.
7 - इसके बाद आप ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को ज्यादा मात्रा में डिलीट कर सकते हैं. ट्रांजेक्शन के ऊपर, आपको डिलीट ऑप्शन मिलेगा.
डेस्कटॉप से कैसे करें Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट
Google आपको अपने डेस्कटॉप से Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है.
1 - सबसे पहले आपको दिए गए इस लिंक पर https://myaccount.google.com/ जाना है और पेमेंट और मेंबर ऑप्शन पर क्लिक करें.
2 - पेमेंट की जानकारी सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और एक्टिविटी ऑप्शन पर क्लिक करें.
3 - अब आपको Google Pay ट्रांजैक्शन की एक लिस्ट मिलेगी.
4 - डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को एक साथ ज्यादा मात्रा में हटा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau