WhatsApp Aler: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) की ओर से बड़ी अपडेट मिल रही है. इस अपडेट के मुताबिक बहुत जल्द व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स से पैसा वसूलना शुरू कर वाला है. दरअसल पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को बेस्ट फीचर्स उपलब्ध करवाने के लिए चर्चा में है. वहीं अब कंपनी से यह झटका मिल रहा है. नई अपडेट के मुताबिक व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने एक फीचर को पेड सर्विस के रूप में देगा.
किस फीचर के लिए देने होंगे पैसे
व्हाट्सएप (WhatsApp) की मल्टी डिवाइस सर्विस फीचर के लिए अब यूजर्स को पैसे देने होंगे. व्हाट्सएप (WhatsApp) की ये सर्विस व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) के लिए शुरू होने जा रही है. बता दें यह अभी तय नहीं हुआ है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस फीचर के लिए यूजर को कितने पैसे देने होंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोना के वायरस की भी मिनटों में होगी छुट्टी, कमाल का है ये डिवाइस
मिलेगी ये सुविधा
व्हाट्सएप (WhatsApp) की मल्टी डिवाइस सर्विस के तहत व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) यूजर्स को सुविधा होगी कि वे एक ही अकाउंट को 10 डिवाइस पर एक साथ चला पाएंगे. इस तरह का फीचर स्मॉल बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिसमें 1 ही व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर से कई ग्राहकों से एक साथ डील करने का मौका मिलेगा. बता दें व्हाट्सएप (WhatsApp) की मल्टी डिवाइस सर्विस केवल डेक्सटॉप के लिए उपलब्ध है, जिसे लेकर हाल ही में कुछ अपडेट्स भी आई थीं. खास बात यह होगी कि यूजर्स फोन में इंटरनेट ना होने की स्थिति में भी डेक्सटॉप पर पर व्हाट्सएप (WhatsApp) चला पाएंगे.
HIGHLIGHTS
- WhatsApp की मल्टी डिवाइस सर्विस को लेकर नई अपडेट है
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फीचर के लिए पैसे चार्ज करेगी