फेसबुक (Facebook) ने अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है. इस नए लोगों में सभी लेटर्स कैपिटल में लिखे गए हैं. फेसबुक ने ये नया लोगों इसलिए लॉन्च किया ताकि इसे वॉट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) के पेरेंट कंपनी के तौर पर दिखा सके. हालांकि कुछ लोगों ने अब इस नए लोगो (Facebook New logo) का मजाक उड़ाना भी शामिल कर दिया है. इसका मजाक उड़ाने वालों में ट्विटर के CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) भी शामिल हैं. जैक डोर्सी ने एक ट्वीट के जरिए फेसबुक के नए लोगो का मजाक उड़ाया है. इस ट्वीट में केवल 3 शब्द लिखे हैं. जैक डोर्सी ने इसमें लिखा है, 'Twitter from TWITTER.'
इस ट्वीट को पहली बार देखने से लगेगा कि डोर्सी फेसबुक के नए लोगो की कैपिटल लेटर्स वाली डिजाइन का मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही वो इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में दिखाई देने वाले 'from Facebook' का भी मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल फेसबुक ने अपना नया लोगों लॉन्च करते हुए कहा था कि फेसबुक के अलावा कंपनी की अलग सर्विसेस जैसे इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में 'from Facebook' दिखाई देगा ताकी लोग इसे पैरेंट कंपनी के तौर पर पहचान सके. डोर्सी ने अपने ट्वीट में इसका भी मजार उड़ाया है.
यह भी पढ़ें: 5G सेवा शुरू कर दक्षिण कोरिया ने दुनियाभर में मनवाया अपना लोहा, देखते रह गए अमेरिका-चीन
बता दें, इससे पहले फेसबुक का नया लोगदो लॉन्च करते हुए कंपनी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'नई ब्रांडिंग स्पष्टता के लिए तैयार की गई और इससे कंपनी और एप में विजुअल अंतर पैदा करने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का उपयोग किया जाता है.'
यह भी पढ़ें: Xiaomi जल्द ही करने वाली है Redmi Note 10 लांच, सबसे पहले इस देश मेंं होगा Available
कंपनी में फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) हैं. आगामी सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो