देश की पहली इंटरनेट कार SUV Hector आज हो रही है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आज देश की पहली इंटरनेट कार एमजी मोटर्स की 'एसयूवी हेक्टर' (SUV Hector) भारत में लॉन्च होगी. ये कार 4 वेरियंट (Style, Super, Smart, Sharp) में पेश की जाएगी. इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये बताई जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
देश की पहली इंटरनेट कार SUV Hector आज हो रही है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

(फोटो- MG Motors official website)

Advertisment

आज देश की पहली इंटरनेट कार एमजी मोटर्स की 'एसयूवी हेक्टर' (SUV Hector) भारत में लॉन्च होगी. ये कार 4 वेरियंट (Style, Super, Smart, Sharp) में पेश की जाएगी. इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये बताई जा रही है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 50 हजार रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. बताया जा रहा है की इस कार की बुकिंग देशभर में कंपनी के 120 सेंटर्स पर होगी.

ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पास थीं उस जमाने की लग्जरी कारें, जिन पर आज ध्यान भी नहीं देंगे आप

ये होगा खास

1. हेक्टर SUV अपने सेगमेंट की पहली कार है जो कि सिम कार्ड की सहायता से इन-कार इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आएगी.

2. इस कार में मोबाइल ऐप की भी सुविधा है, जिससे की एसी और दरवाजे समेत अन्य बेसिक फंक्शन को दूर से भी कंट्रोल कर पाएंगे.

3. इंटरनेट कनेक्टिविटी से कंपनी हेक्टर एसयूवी के लिए ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट दे पाएगी.

4. इस कार में जियोफेंसिंग फीचर की सुविधा भी दी गई है. अगर आपकी कार को कोई भी उसकी जगह से हटाएगा तो आपके पास इस फीचर की मदद से अलर्ट आ जाएगा.

5. कंपनी हेक्टर एसयूवी के लिए ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट दे पाएगी.

SUV Hector के फीचर्स

- रियर पार्किंग सेंसर्स

- ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

- 0.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट 

- ऑल वील्ज में डिस्क ब्रेक फीचर्स

- ईबीडी के साथ एबीएस

इंजन

1. एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों में ऑप्शन में पेश की जाएगी.

2. 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन बीएस4 हैं और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं.

3. पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 141hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है.

4. ट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया है.

5. पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट में होगा, जो स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन की तुलना में 12 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगा.

MG Motors Mg Hector Suv Car First Internet Mg Hector Suv Car mg hector suv
Advertisment
Advertisment
Advertisment