Realme X7 Pro 5G की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स और कीमत

इस महीने की शुरुआत में चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने अपना मिड रेंज 5G Smartphone Realme X7 Pro लॉन्च किया था. इसकी पहली सेल आज 10 जनवरी को शुरू होने जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Realme X7

Realme X7 Pro 5G की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स और कीमत( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

इस महीने की शुरुआत में चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी रियलमी (Chinese Smartphone Company Realme) ने अपना मिड रेंज 5G Smartphone Realme X7 Pro लॉन्च किया था. इसकी पहली सेल (First Sale) आज 10 जनवरी को शुरू होने जा रही है. इस स्‍मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी इंडिया (Realme India) की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. Realme X7 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा (Quad Rear Camera), मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर (Processor) और 128GB स्टोरेज (Storage) जैसी खासियत आपको मिलेंगी. Realme X7 Pro एक ही वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आ रहा है. इस स्‍मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है और दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी. सेल में दिए जा रहे ऑफर के अनुसार, एक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों (Axis Bank Credit and Debit Card Users) को 10 फीसदी का इस्टेंट डिस्काउंट (Instant Discount) दिया जाएगा. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन (Colour Option) - फैन्टसी (Fantasy) और मिस्टिक ब्लैक (Mistic Black) में आएगा. 

Realme X7 Pro स्‍मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ मिलेगा. Realme X7 Pro 8 GB RAM, 128 GB की स्टोरेज से लैस होगा. प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ दिया गया है. सुपर स्लिम (Super Slim) और लाइट बॉडी (Light Body) वाले इस स्‍मार्टफोन का वजन 184 ग्राम है. इसमें Vapor कूलिंग सिस्टम (Cooling System) और डुअल स्टीरियो स्पीकर (Dual Stereo Speaker) उपलब्‍ध कराए गए हैं. 

कैमरे की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा. Realme X7 Pro की 4500mAh की बैटरी 65वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी. इस स्‍मार्टफोन में कनेक्टिविटी के रूप में 5जी, 4जी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

एक दिन पहले 9 फरवरी को सैमसंग के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 की पहली फ्लैश सेल (Flash Sale) लगी थी. 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया (Amazon India) और सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट (Samsung Official Website) पर यह फ्लैश सेल शुरू हुई थी. वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, डुअल कैमरा, पतला बेज़ल और इसकी 5000mAh की बैटरी इस स्‍मार्टफोन के खास फीचर हैं. स्‍मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये में रखी गई है, लेकिन कंपनी इंट्रोडक्टरी प्राइज़ के तहत अभी इस स्‍मार्टफोन को 6,799 रुपये में बेच रही है. Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी V डिस्प्ले होगा, वहीं प्रोसेसर के तौर पर इस स्‍मार्टफोन में MediaTek सपोर्ट दिया गया है. Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI पर काम करेगा. 

Source : News Nation Bureau

Realme Smartphone FlipKart Realme Realme X7 Pro 5G First Sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment