इस साल लॉन्च होने जा रहे ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

दुनिया भर में स्मार्टफोन का बाजार लगातार ग्रो कर रहा है. कई तकनीकी दिग्गज कंपनियां, यूजर्स की सुविधा अनुसार मार्केट में नए-नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
smartphone

smartphone ( Photo Credit : social media)

Advertisment

दुनिया भर में स्मार्टफोन का बाजार लगातार ग्रो कर रहा है. कई तकनीकी दिग्गज कंपनियां, यूजर्स की सुविधा अनुसार मार्केट में नए-नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो, इस साल 2024 की दूसरी छमाही कई टेक फ्रेंडली लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रही है. कई बड़े ब्रांड्स अपने शानदार प्रोडक्ट पेश कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम इस साल 2024 में लॉन्च होने वाले कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें आईफोन, गूगल पिक्सल और भी कई फोन शामिल हैं.

SAMSUNG GALAXY Z FLIP 6, Z FOLD 6

सैमसंग अगले महीने 10 जुलाई को ही Z फ्लिप और Z फोल्ड सीरीज के लेट वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. गैलेक्सी Z फ्लिप 6 और Z फोल्ड 6 के पतले, हल्के और अधिक टिकाऊ होने की उम्मीद है. कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए नए तकनीकों वाले स्मार्टफोन विकसित करने पर फोकस किया है. स्मार्टफोन के गैलेक्सी एआई क्षमताओं के साथ वनयूआई 6.1 पर चलने की भी उम्मीद है.

APPLE IPHONE 16 AND 16 PRO

इस साल Apple iPhone 16 और iPhone 16 Pro भी लॉन्च हो सकता है. जानकारों की मानें तो, iPhones में हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर अपडेट होंगे और वे AI सुविधाओं के साथ नवीनतम iOS 18 वर्जन पर चलेंगे. इस नई लाइनअप का एक मुख्य आकर्षण यह है कि प्रो वर्जन में ऐप्पल इंटेलिजेंस होगा, जो ऑन-डिवाइस और निजी-क्लाउड एआई प्रौद्योगिकियों का संयोजन होगा. इन्हें Apple के सितंबर इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुआ तीन धांसू फीचर्स वाला स्मार्ट टीवी, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा 4K QLED डिस्प्ले

GOOGLE PIXEL 9 AND PIXEL 9 PRO

Google ने इस साल अगस्त में Pixel 9 और Pixel 9 Pro के लॉन्च टीज़र को बाजार में शेयर किया है. खबर है कि, इस साल 13 अगस्त के लॉन्च इवेंट में Pixel 9 सीरीज़ को पेश किया जा सकता है. लीक हुई तस्वीरों में पिक्सेल सीरीज के नए वर्जन में बेहतर प्रदर्शन, बेहतर कैमरे और एक ताज़ा डिज़ाइन होने की उम्मीद है, जिससे किनारे-से-किनारे वाइज़र लुक के स्थान पर फ्रेम पूरी तरह से सपाट हो जाएगा. यह भी अनुमान है कि स्मार्टफोन Tensor G4 प्रोसेसर पर चलेगा. 

Source : News Nation Bureau

Google Pixel 9 Series launch August 2024 Google Pixel 9 Series design leaks Google Pixel 9 Series price in India pple iPhone 16 AI features
Advertisment
Advertisment
Advertisment