Poco M3 स्मार्टफोन को आज 16 फरवरी को दोबारा फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से Poco M3 की फ्लैश सेल शुरू होगी. फ्लैश सेल में POCO M3 पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार, अगर आप flipkart axis band credit card का इस्तेमाल पोको एम 3 स्मार्टफोन खरीदते हैं तो 5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा और साथ ही स्पेशल प्राइज़ के तहत 2000 रुपये की छूट भी दी जाएगी. Poco M3 स्मार्टफोन की पहली सेल 9 फरवरी को रखी गई थी, जिसमें 1 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस स्मार्टफोन की खरीदारी की थी.
Poco M3 की फीचर की बात करें तो 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा. Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ यह स्मार्टफोन आपको मिलेगा. Poco M3 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है और यह 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लांच हुआ है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से और बढ़ाया जा सकता है. Poco M3 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित लेटेस्ट MIUI पर काम करता है.
Poco M3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का दिया गया है तो f/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के दो लेंस मिलते हैं. इनमें से एक डेप्थ सेंसर तो दूसरा माइक्रो लेंस है. फोन के फ्रंट में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फ़ोन का रियर पैनल इसी कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में अलग है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. रियर पैनर के अपर लेफ़्ट साइड में फ़ोन का कैमरा मॉड्यूल है और इसके बगल में कंपनी की ब्रांडिंग दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन के 6GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 11,999 रुपये में दिया जा रहा है.
मार्केट में कीमत के लिहाज से Poco M3 का मुकाबला Realme 6, Realme Narzo 20 और Moto G9 Power जैसे स्मार्टफोन्स से हो सकता है. इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट Cool Blue, Poco Yellow, और Power Black में पेश किया गया है.
Source : News Nation Bureau