त्योहारी सीजन (Festive Season) आते ही ऑनलाइन शॉपिंग साइटों की किस्मत खुल जाती है. इन दिनों लोग जमकर खरीददारी करते है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सेल शुरू करती है, जिसमें सभी सामानों पर बंपर छूट दी जाती है. इन दिनों फ्लिपकार्ट, अमेजन (Amazon) समेत कई शॉपिंग साइट पर धमाकेदार सेल चल रही है. कोरोना के कारण बाहर जाने से बचने वाले लोग खूब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. इससे कंपनियों को भी कई गुना फायदा हो रहा है.
और पढ़ें: फेस्टिव सीजन का महासेल कल से, जानें फ्लिपकार्ट या अमेजन में कौन दे रहा बेस्ट डील
इन दिनों फ्लिपकार्ट पर भी 'बिग बिलियन डेज' (Flipkart Big Billion Days Sale) सेल चल रही है. इसमें कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सामानों से लेकर घरों के फर्नीचर और कपड़ों समेत कई चीजों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. अधिक छूट और त्योहार का सीजन होने की वजह से लोग खूब खरीददारी कर रहे है. इसका नतीजा ये हुआ कि फ्लिपकार्ट सेल के 3 दिन में 70 सेलर्स करोड़पति बन गए. इतना ही नहीं कई हजार लखपति भी बन गए हैं.
फ्लिपकार्ट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उसके 60 फीसदी सेलर्स टियर 2 शहरों से आते हैं और अब उसकी सेलर्स बेस की पहुंच देश के 3 हजार से ज्यादा पिनकोड तक हो गई है. वहीं मीडिया में छपी एक खबर के अनुसार, हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बेचने वाले सेलर्स में लगातार इजाफा हो रहा है. एक तरफ मेट्रो शहरों में मांग तो बढ़ ही रही है. लेकिन, टियर 2-3 शहरों में डिमांड करीब 60 फीसदी तक रहा है.
ये भी पढ़ें: The Big BIllion Days : Flipkart Sale में Motorola और Meizu के स्मार्ट ईयरफोन पर पाएं डिस्काउंट
बता दें कि फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' की सेल 16 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जो कि 21 अक्टूबर तक चलेगी.त्योहारी सीजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम फर्निशिंग उत्पादों की मांग काफी तेज रहती है.
Source : News Nation Bureau