ऑनलाइन शॅापिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोबाइल बोनान्जा सेल (Mobile Bonanza sale) चल रही है. इस सेल में ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. इन स्मार्टफोन्स में सैमसंग, एप्पल, ऑनर और रियलमी सहित कई मोबाइल कंपनी पर 45 फीसदी तक की ऑफर मिल रहा है. इसके साथ ही अगर आप इस सेल में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिड कार्ड का इस्तेमाल करते है तो 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हुई इस सेल का कल यानी कि 23 फरवरी को आखिरी दिन है. तो आइए जानते है स्मार्टफोन्स के इस महासेल में किस ब्रांड पर मिल रही है कितनी छू़ट.
Honor 10Lite
16,999 रुपये की कीमत के साथ आने वाले इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को सेल के दौरान 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 1,399 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
Honor 9Lite
ऑनर 9 लाइट को ग्राहक 6,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. सेल के दौरान फोन का 3जीबी रैम वाला वेरियंट 8,499 रुपये और 4जीबी रैम वाला वेरियंट 10,999 रुपये में उपलब्ध है. ऐक्सिस बैंक कार्ड से ऑनर 9 लाइट खरीदने पर ग्राहकों को अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
Honor 9N
ऑनर 9एन 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है. दोनों वेरियंट पर 5,500 रुपये की छूट दी जा रही है. छूट के बाद इन दोनों की कीमत 8,499 रुपये और 10,499 रुपये हो गई है. ऐक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदने पर इसके 3जीबी रैम वाले वेरियंट पर 849 रुपये और 4जीबी रैम वाले वेरियंट पर 1,049 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Apple को टक्कर देने के लिए Samsung ने उतारे फ्लैगशिप Smartphones
Realme
Realme 2 Pro 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के बाद 14,990 रुपये वाला यह फोन आपको 11,990 रुपये तक में मिल सकता है. वहीं, Realme C1 (2019) के दोनों ही वेरियंट पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद Realme C1 का 2GB रैम वेरियंट 7,499 रुपये और 3GB रैम वेरियंट 8,499 रुपये में उपलब्ध है.
Source : News Nation Bureau