सैमसंग के गैलेक्सी एम-12 ने अमेजन पर पहले दिन बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा

बिक्री के पहले दिन गैलेक्सी एम 02एस की तुलना में गैलेक्सी एम 12 की बिक्री 3.65 गुना अधिक हुई, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Samsang

दो वेरिएंट में आ रहा है सैमसंग गैलेक्सी एम 12.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सैमसंग (Samsung) ने घोषणा की कि उसका गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन भारत में पहले ही दिन अमेजन की बेस्टसेलिंग सूची में शीर्ष रैंकिंग वाला स्मार्टफोन बन गया है. कंपनी के अनुसार गैलेक्सी एम 12 बिक्री के 48 घंटों के भीतर ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'गैलेक्सी एम 11 (2020) और गैलेक्सी एम 21 (2020) के उत्तराधिकारी, गैलेक्सी एम 12 ने भी सैमसंग के लिए अपनी श्रेणी में एक नया पहला दिन का बिक्री रिकॉर्ड (Sales Record) बनाया है. बिक्री के पहले दिन गैलेक्सी एम 02एस की तुलना में गैलेक्सी एम 12 की बिक्री 3.65 गुना अधिक हुई, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था.'

यह भी पढ़ेंः 'लेटर बम' से महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी के सियासी समीकरण जाएंगे बदल

दो वेरिएंट में आ रहा गैलेक्सी एम 12
गैलेक्सी एम 12 दो वेरिएंट में आता है. फोन की खासियत 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है. स्मार्टफोन के 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये निर्धारित की गई है. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड वाले ग्राहकों के लिए सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जारी किए ये दिशा निर्देश

128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (720 गुणा 1,600 पिक्सल) टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्मार्टफोन एक्सिनोस 850 ओसओसी द्वारा संचालित है और इसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. डिवाइस एंड्रॉएड-आधारित वन यूआई कोर ओएस पर चलता है और ड्यूअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करता है. इसमें पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर पेस किया गया है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.

HIGHLIGHTS

  • अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
  • फोन की 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी
  • स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
Galaxy झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट Amazon samsung record अमेजन सैमसंग Galaxy M 12 बिक्री रिकार्ड
Advertisment
Advertisment
Advertisment