Galaxy S21 को एक्सिनॉस 2100 चिपसेट के साथ भारत में किया जाएगा पेश: रिपोर्ट

Galaxy S21: एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक हालिया एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Galaxy

Galaxy ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

सैमसंग (Samsung) की योजना अगले साल जनवरी में अपने गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21) सीरीज को लॉन्च करने की बताई जा रही है और अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि यह नई सीरीज भारत में एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी. एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक हालिया एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी. 

यह भी पढ़ें: Google और Amazon पर फ्रांस में 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना

सैमसंग एस21 सीरीज के तीन मॉडल करेगा पेश
अमेरिका और दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी एस21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट के होने की बात कही जा रही है, जबकि अन्य जगहों में इसे एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा. सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए हमेशा इन-हाउस एसओसी को अपनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एस21 सीरीज के तीन मॉडल गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस21 प्लस पेश करेगा.

samsung बी-21 Samsung India सैमसंग Samsung Galaxy Note series सैमसंग स्‍मार्टफोन Samsung S21 Samsung Smart Device Galaxy S series
Advertisment
Advertisment
Advertisment