समलैंगिकों के लिए टिंडर ने लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर

समलैंगिक समुदाय के लोग किस प्रकार के खतरे का सामना कर रहे हैं, इस फीचर के जरिए यूजर को इस बाबत चेतावनी मिल जाएगी.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
समलैंगिकों के लिए टिंडर ने लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

वैश्विक ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर ने गुरुवार को अपने समलैंगिक (एलजीबीटीक्यू) समुदाय के यूजर्स के लिए एक नए सेफ्टी फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की. टिंडर के अनुसार, इस सेफ्टी फीचर का उद्देश्य उन 70 देशों (लगभग) में डेटिंग ऐप का उपयोग करने के जोखिम से बचाना है, जहां अभी भी समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर ने इसे 'ट्रैवलर अलर्ट' नाम दिया है. जब कोई समलैंगिक यूजर इन देशों में एप का प्रयोग करने के लिए इसे खोलेगा, तो क्षेत्र में समलैंगिक समुदाय के लोग किस प्रकार के खतरे का सामना कर रहे हैं, इस फीचर के जरिए यूजर को इस बाबत चेतावनी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर खुदवा दिया ‘लाइलाह इलाल्लाह मोहम्मद उर रसूलल्लाह‘

टिंडर एंड मैच ग्रुप, जीएम-इंडिया तारू कपूर ने कहा, "टिंडर ट्रैवलर अलर्ट यह सुनिश्चित करता है कि हमारे समलैंगिक यूजर्स उन सावधानियों के बारे में जाने जो कुछ देशों में बरतनी जरूरी होती है. कुछ देशों में समान लिंग के यौन झुकाव को गलत समझा जाता है और इसे वहां गैर-कानूनी घोषित किया गया है. "यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोने के लिए शुरू किया गया है.

LGBTQ+ का मतलब homosexuals. Tinder Online Dating App Traveler Alert
Advertisment
Advertisment
Advertisment