स्मार्टफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगा Nokia 7.3

Nokia ने दो मॉडल्स के सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 7.3 के अलावा 44790एमएएच बैटरी क्षमता वाला फोन 6.3 शामिल है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Nokia

Nokia ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

अगर आप नोकिया के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) जल्द ही 5050एमएएच बैटरी वाले नोकिया 7.3 (Nokia 7.3) Smartphone के लॉन्च की तैयारी कर रहा है. नोकिया ने दो मॉडल्स के सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 7.3 के अलावा 44790एमएएच बैटरी क्षमता वाला फोन 6.3 शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Alexa, Google Assistant की तरह चैटबॉट लाने की योजना पर काम कर रही मोदी सरकार

नोकिया में हो सकता है  24एमपी का सेल्फी कैमरा  
नोकिया का यह फोन बीते साल के अंत तक लॉन्च किया जाना था लेकिन अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है. नोकिया 7.3 एख 5जी स्मार्टफोन होगा और इसमें 90 या फिर 129हट्ज डिस्प्ले हो सकता है. साथ ही इसमें 24एमपी का सेल्फी कैमरा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 10,000 से भी कम कीमत में नए साल का पहला बजट स्‍मार्टफोन लांच करने जा रही Samsung

इन सबके अलावा नोकिया 9.3 प्योरव्यू फोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कम्पनी का फ्लैगश्पि डिवाइस होगाष इसमें 108एमपी का कैमरा हो सकता है.

smartphone hmd global nokia phones एमपी में 73 फीसदी आरक्षण Nokia 7.3 Nokia 7.3 Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment