गूगल IO 2019 (Google IO 2019) वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल (Google) ने अपने 2 स्मार्टफोन पिक्सल Pixel 3a और Pixel 3a XL को लॉन्च कर दिया है. गूगल की I/O डेवलर्स कॉन्फ्रेंस कैलिफोर्निया (California) में हुई थी. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.
भारत में इनकी कीमतों की बात करें तो Pixel 3a को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Google Pixel 3a XL की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें- Flipkart Summer Carnival Sale: इन बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट
गूगल पिक्सल 3A (Google Pixel 3a) स्पेसिफिकेशन्स
- Google Pixel 3a में 5.6 इंच की फुल एचडी प्लस gOLED डिस्प्ले है.
- इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 670 ऑक्टाकोर प्रोॉसेसर दिया गया है
- गूगल पिक्सल 3A 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.
यह भी पढ़ें- सीईओ टिम कुक ने कहा, 'एप्पल के लिए भारतीय बाजार अहम'
- Google Pixel 3a में Android 9.0 Pie दिया गया है
- इस बार Pixel 3a में कंपनी ने 12.2 मेगापिक्ल डुअल पिक्सल सोनी सेंसर लगाया है.
- इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
- Pixel 3a के कैमरे में नाइट साइट, टॉप शॉट, पोर्ट्रेड मोड, मोशन ऑटो फोकस, सुपर रेज जूम और एचडीआर प्लस दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार
गूगल पिक्सल 3A XL (Google Pixel 3a XL) स्पेसिफिकेशन्स
- Google Pixle 3a XL में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.
- Pixel 3a XL के बैक में 12.2-megapixel Dual-Pixel Sony IMX363 सेंसर है, जो OIS + EIS के साथ आते हैं.
- Pixel 3a XL में बैटरी 3,700 mAh दी गई है.
- ये 18watt के फार्स्ट चार्जर के साथ आते हैं
HIGHLIGHTS
- Google ने अपने 2 स्मार्टफोन पिक्सल Pixel 3a और Pixel 3a XL को लॉन्च कर दिया है.
- ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे
- Pixel 3a को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं
Source : News Nation Bureau