Advertisment

Google Photos में अगले साल से अनलिमिटेड स्‍टोरेज नहीं, 15 GB से ही काम चलाना होगा

गूगल फोटोज की मदद से यूजर्स अपनी अनगिनत तस्वीरों को इसमें सेव कर स्टोरेज की समस्या से निजात पाते रहे हैं. हालांकि कंपनी अब अपनी यह फ्री सेवा बंद करने जा रही है. अब अगर आप 15 जीबी से अधिक अपने अकांउट पर अपलोड करेंगे, तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

author-image
Sunil Mishra
New Update
google photos

Google Photos में अगले साल से अनलिमिटेड स्‍टोरेज नहीं( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

गूगल फोटोज की मदद से यूजर्स अपनी अनगिनत तस्वीरों को इसमें सेव कर स्टोरेज की समस्या से निजात पाते रहे हैं. हालांकि कंपनी अब अपनी यह फ्री सेवा बंद करने जा रही है. अब अगर आप 15 जीबी से अधिक अपने अकांउट पर अपलोड करेंगे, तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. गूगल फोटोज में 31 मई, 2021 तक अनलिमिटेड तस्वीरों और वीडियोज को फ्री में सेव करने की यह सेवा जारी रहेगी, लेकिन 1 जून, 2021 से 15 जीबी से अधिक स्टोरेज के इस्तेमाल पर पैसे की भरपाई करनी होगी. कंपनी की अन्य सेवाओं जैसे कि गूगल ड्राइव और जीमेल में पहले से ही ऐसा होने का नियम शामिल है.

गूगल फोटोज की उपाध्यक्ष सिमरित बेन-यार ने अपने एक बयान में कहा है, 1 जून, 2021 से पहले गूगल फोटोज पर सेव किए गए किसी भी नए फोटो या वीडियो को 15जीबी की उस स्टोरेज सीमा में शामिल किया जाएगा. आप सेटिंग में मौजूद बैकअप एंड सिंक ऑप्शन में जाकर फोटोज एप में किसी भी अपनी बैकअप क्वॉलिटी को वेरिफाई कर सकते हैं.

कंपनी द्वारा दी गई समय-सीमा के बाद जब भी स्टोरेज की सीमा 15 जीबी के करीब पहुंचने वाला होगा, ईमेल या एप नोटिफिकेशन द्वारा यूजर्स को इसकी सूचना दे दी जाएगी.

Source : IANS

google photos गूगल फोटो Free Service 15GB Unlimited Services फ्री सेवा
Advertisment
Advertisment
Advertisment