जल्द भारत में लॉन्च होगा Google का Pixel 3 और Pixel 3 XL, जानें कीमत और फीचर्स

Google ने ऐपल को फॉलो करते हुए अब Google Pixel में भी अब eSIM सपॉर्ट देना शुरू कर दिया है, यानी यूजर्स अब स्वैप करके एक सिम से दो नंबर इस्तेमाल कर पाएंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जल्द भारत में लॉन्च होगा Google का Pixel 3 और Pixel 3 XL, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL

Advertisment

Google ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन्स Google Pixel 3 और Pixel 3 XL से मंगलवार को न्यूयॉर्क में पर्दा हटाया. कंपनी ने इन दोनो स्मार्टफोन को अगले महीने भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 2 और Pixel 2 XL के सक्सेसर हैं, कंपनी ने एक खास इवेंट के दौरान इस पर से पर्दा उठाया.
यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध होंगे.

Google ने ऐपल को फॉलो करते हुए अब Google Pixel में भी अब eSIM सपॉर्ट देना शुरू कर दिया है, यानी यूजर्स अब स्वैप करके एक सिम से दो नंबर इस्तेमाल कर पाएंगे.

फीचर्स और स्पेशिफिकेशन्स
Google Pixel 3 Android के लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie पर चलता है. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी+(1080x2160 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह 64 जीबी और 128 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं दी गई है.

और पढ़ें: Whats App ने माना RBI का फरमान, भारत में ही बनाया डाटा स्टोरेज सिस्टम 

कैमरे की बात की जाए तो Pixel 3 में 12+2 मेगाPixel का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका Pixel साइज 1.4um और अपर्चर f/1.8 है.

Pixel 3 में 2915mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही USB Type-C पोर्ट भी है. कंपनी का दावा है इसमें वायरलेस Qi सर्टिफाइड सपॉर्ट के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है.
Google Pixel 3 के 64GB वेरियंट की कीमत भारत में 71,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 80,000 रुपये होगी.

Google Pixel 3XL के स्पेसिफिकेशन्स
Pixel 3XL स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर Pixel 3 स्मार्टफोन जैसे ही हैं. अंतर सिर्फ इसके डिस्प्ले साइज और बैटरी में है. Pixel 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ (2960x1440 पिक्सल्स फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है. इसमें HDR सपॉर्ट और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बात की जाए बैटरी की तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 3430mAh की बैटरी लगी है. 

और पढ़ें: 10 अक्टूबर से अमेजन पर मिलेगा ब्लैकबेरी 'इवॉल्व'

कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 घंटे 15 मिनट तक चलेगी. Pixel 3XL के 64GB वेरियंट की कीमत भारत में 83,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 92,000रुपये होगी.

दोनों ही स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 11 अक्टूबर से शुरू होंगे, वहीं बिक्री 1 नवंबर से होगी.

Source : News Nation Bureau

Google Pixel 3 google pixel 3 launch google pixel 3 launch india google pixel 3 price
Advertisment
Advertisment
Advertisment