गूगल (Google) शुक्रवार से पूरी दुनिया के अपने उपयोगकर्ताओं के लोकेशन डेटा (Location Data) साझा करना शुरू करेगा ताकि सरकारें कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उनकी तरफ से उठाए गए सामाजिक दूर संबंधी उपायों के प्रभाव को सही-सही आंक सके. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के ब्लॉग पर एक पोस्ट के मुताबिक 131 देशों में उपयोगर्ताओं की आवाजाही पर रिपोर्ट विशेष वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी और भूगोल (Geography) की मदद से समय दर समय आवाजाही की स्थिति अंकित होती रहेगी.
यह भी पढ़ें : क्या 4000 मौतों के बाद देश में करना चाहिए था लॉकडाउन, सोनिया गांधी से मोदी ने पूछा
गूगल मैप्स (Google) के प्रमुख जेन फिट्जपैट्रिक और कंपनी की मुख्य स्वास्थ्य अधिकरी केरेन डीसाल्
Source : Bhasha