Advertisment

Heater Tips: सर्दियों में कर रहे हीटर का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, ना करें ये गलतियां

Heater With Tip Over Protection

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Heater With Tip Over Protection

Heater With Tip Over Protection( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Heater With Tip Over Protection: वैसे तो सर्दियों का मौसम शुरू हुए काफी समय हो गया है लेकिन अभी भी देश के कुछ राज्यों में नाम मात्र की सर्दी है. राजधानी दिल्ली का ही ऐसा हाल है कि दिसम्बर का महीना चल रहा है और अभी तक बहुत से लोगों ने रजाइयां तक नहीं निकाली हैं. लेकिन जानकारों की मानें तो आगे के महीनों में कड़ाके की ठंड से रूबरू होना पड़ सकता है. अगर आप भी कमरा गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं या नया हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है. हीटर का इस्तेमाल करते हुए कुछ मामूली गलतियों से बचने की जरूरत होती है आइए जल्दी से जान लेते हैं किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

हीटर से सटकर बैठना है गलत

अक्सर लोग हीटर से सटकर बैठते हैं ताकि गर्मी बनी रहे. हालांकि हीटर का इस्तेमाल गर्मी बनाए रखने के लिए ही किया जाता है लेकिन आपको ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए. हीटर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस आपके लिए खतरनाक हो सकती है. सटकर बैठने से इसका प्रभाव सरदर्द, बेचैनी या वोमिटिंग फील होने के रूप में दिखता है.

हीटर के साथ कमरे में ना करें खुद को कैद

हीटर का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोग कमरे के दरवाजे- खिड़कियों को भी बंद कर देते हैं. जिससे कमरे में हवा की सप्लाई भी लगभग बंद हो जाती है. यह एक बड़ी दुर्घटना का भी कारण बन सकता है. इसलिए ध्यान रहे जब भी हीटर का इस्तेमाल करने जा रहे हों, घर या कमरे का दरवाजा और खिड़की पूरी तरह से बिल्कुल भी बंद ना करें.

ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: खचाखच भरा है फोन, इन तरीकों से चुटकियों में खाली होगी स्पेस

हीटर की प्लगिंग हो सही 

जब भी हीटर का इस्तेमाल करें तो इसकी प्लगिंग सही से करें. एक ही स्विच बोर्ड से बहुत से गैजेट को कनेक्ट ना करें. एक स्विच बोर्ड में कोशिश करें कि एक ही मशीन का इस्तेमाल हो. हीटर को हैवी लोडेड स्विच बोर्ड से प्लग इन करना इसमें आग लगने का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ेंः 5G Smartphone: जब कम पैसों में भी हो रहा काम तो क्यूं खोजना महंगे स्मार्टफोन में आराम! 

Source : News Nation Bureau

heater use Heater Safety Tips heater for room in winter electric heater safety
Advertisment
Advertisment
Advertisment