Advertisment

Instagram से करें अपनी सभी पोस्ट को हाइड, जानें सभी स्टेप

Instagram पर लाइक्स छिपाने का फीचर आपको अपनी प्रोफाइल और पोस्ट्स पर ज्यादा कंट्रोल प्रोवाइट करता है. यहां बताया गया है कि आप अपने पोस्ट्स और दूसरों के पोस्ट्स पर लाइक्स कैसे छिपा सकते हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Instagram

Instagram ( Photo Credit : Social Media)

Instagram News: आजकल युवा अपना ज्यादातर समय Instagram पर बिताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पोस्ट का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का असर होता है. कितने लोग आपकी पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और कितने लोग नापसंद कर रहे हैं. इसका असर आप पर पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि हम अपने पोस्ट्स पर लाइक्स को कैसे छिपा सकते हैं. लाइक्स छिपाने से आप सोशल मीडिया पर कम दबाव महसूस करेंगे और अपने कंटेंट को शेयर करने का आनंद उठा सकेंगे. यह फीचर आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

Advertisment

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

अगर आप अपने Instagram अनुभव को कंट्रोल करने के साथ लाइक पर ध्यान कम देना चाहते हैं, तो यहां Instagram पर लाइक छिपाने के तरीकों के बारे में एक गाइड लाइन दी गई है. तो चलिए जानते हैं.

अपने पोस्ट्स पर लाइक्स को कैसे छिपाएं, जाने यहां

Advertisment

फोटो या वीडियो पोस्ट करने से पहले, क्या करें.

1 - जब आप फोटो या वीडियो शेयर करने वाले होते हैं, तो उस लास्ट वाली स्क्रीन पर जाएं जहां आप कैप्शन लिखते हैं.

2 - अब नीचे दिए गए "Advanced Settings" पर टैप करें.

Advertisment

3 - इस दौरान "Hide Like और View Counts on This Post" को चालू करें.

फोटो या वीडियो पोस्ट करने के बाद, क्या करें

1 - सबसे पहले उस पोस्ट पर जाएं जिसके लाइक्स आप छिपाना चाहते हैं.

Advertisment

2 - अब पोस्ट के ऊपर राइट साइट पर दिए गए तीन डॉट्स (मेनू) पर टैप करें.

3 - अब "Hide Like Count" ऑप्शन चुनें.

दूसरों के पोस्ट्स पर लाइक्स कैसे छिपाना, जाने यहां

Advertisment

Instagram सेटिंग्स का यूज करके दूसरों के पोस्ट्स पर लाइक्स कैसे छिपा सकते हैं

1 - सबसे पहले तो Instagram ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.

2 - अब ऊपर राइट कोने में दिए गए तीन लाइनों (मेनू) पर टैप करें.

3 - इसके बाद "Settings" > "Privacy" > "Posts" पर जाएं.

4 - अब "Hide Like और View Counts" को चालू करें.

इन स्टेप्स का पालन करके, आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपके पोस्ट्स और दूसरों के पोस्ट्स पर लाइक दिखाई दें या नहीं, जिससे आपकी Instagram अनुभव को आपकी जरूरतो के अनुसार बदला जा सके.

Source : News Nation Bureau

Instagram tech news hide likes on Instagram news How to Instagram Post
Advertisment
Advertisment