Twitter की तरफ से सामने आई बड़ी खामी, 17 मिलियन यूजर्स प्रभावित

सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स भी शामिल हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Twitter की तरफ से सामने आई बड़ी खामी, 17 मिलियन यूजर्स प्रभावित

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

एक रिसर्चर के दावे के अनुसार 17 मिलियन यूजर्स के फोन नंबर को उनके अकाउंट के साथ मैच कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स भी शामिल हैं. ये दरअसल एक ट्विटर की खामी का नतीजा है जिसका फायदा उठा कर डेटा ब्रीच का मामला सामने आया है.

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर इब्राहिम बैलिक ने ये पाया है कि Twitter के कॉन्टैक्ट अपलोड फीचर को यूज करके जेनेरेटेड फोन नंबर की लिस्ट को अपलोड किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि अगर आप एक कॉन्टैक्ट को ट्विटर पर अपलोड करते हैं तो इससे यूजर डेटा कलेक्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सस्ता प्याज बेचना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिसर्चर इब्राहिम ने टेक क्रंच को बताया है कि कॉन्टैक्ट अपलोड फीचर सिक्वेंशियल फॉर्मेट के नंबर ऐक्सेप्ट नहीं करता है और इसकी वजह इस तरह के मैचिंग को रोकना है. इसलिए उन्होंने दो बिलिनय फोन नंबर जेनेरेट किए, एक बाद एक, रैंडम नंबर ट्विटर पर अपलोड किए और इसके लिए उन्होंने एंड्रॉयड ऐप का सहारा लिया है.

इन देशों के यूजर हुए प्रभावित

इस डेटा ब्रीच से इजरायल, तुर्की, ईरान, ग्रीस, अरमेनिया , फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों के Twitter यूजर्स प्रभावित बताए जा रहे हैं. टेक क्रंच की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पब्लिलेशन ने इसी खामी, यानी फोन नंबर अपलोड करके एक सीनियर इजराइली नेता की पहचान की है.

गौरतलब है कि पिछले एक दो महीने से सिक्योरिटी रिसर्चर इब्राहिम ने इस खामी के बारे में ट्विटर यूजर्स को डायरेक्ट अगाह करना शुरू किया था. इसके बाद जब ट्विटर को इस बात की जानकारी मिली तो 20 दिसंबर को उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप बना कर लोगों को अगाह करना शुरू किया.

हालांकि ये बग Twitter के वेब इंटरफेस में नहीं है. ट्विटर के प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है कि कंपनी इस बग को ठीक कर रही है और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ये बग फिर से ऐक्टिव न हो.

Source : News State

twitter Facebook BUG
Advertisment
Advertisment
Advertisment