Honor ने स्मार्टफोन के बाजार में उतारा Honor 20 और Pro, जानें फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने आज भारत में अपने ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 को लॉन्च कर दिया है. 8जीबी रैम और 256 जीबी वाले स्टोरेज फोन की कीमत 39, 999 रखी गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Honor ने स्मार्टफोन के बाजार में उतारा Honor 20  और Pro, जानें फीचर्स और कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने आज भारत में अपने ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 को लॉन्च कर दिया है. 8जीबी रैम और 256 जीबी वाले स्टोरेज फोन की कीमत 39, 999 रखी गई है. वहीं 6जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ ऑनर 20 की कीमत 32,999 रुपए में उतारा गया है.

1. ऑनर 20 (Honor 20) के स्पेसिफिकेशन्स

Display- 080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.26 इंच का फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है.

Processor- ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड मैजिक यूआई 2.1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में 7nm Kirin 980 AI प्रोसेसर दिया गया है.

Camera- क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया गया है. साथ ह 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल कै दिया गया है.

Storage- 6 जीबी रैम के साथ इस फोन में 128जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.

Battery- ऑनर 20 स्मार्टफोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है.

2, ऑनर 20 (Honor 20 pro) प्रो के स्पेसिफिकेशन्स

Display- इस फोन 412 ppi pixel डेन्सिटी के साथ 6.26 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है.

Processor- honor 20 pro में 7एनएम किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है.

Camera- ऑनर 20 प्रो में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए ऑनर 20 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Storage- इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Batteryइसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

Source : News Nation Bureau

gadget news Honor Smartphone honor 20 honor 20 pro
Advertisment
Advertisment
Advertisment