iPhone पर फुल हुए स्टोरेज को कैसे क्लीन करें, जानें स्टेप यहां

iPhone पर स्टोरेज फुल हो जाने पर उसे क्लीन करना जरूरी हो जाता है, खासकर तब जब आपके पास लिमिटेड स्टोरेज हो. इस लिए हम आपके लिए कुछ आसान से स्टेप लेकर आए हैं.

author-image
Publive Team
New Update
How to clear full storage on iphone

How to clear full storage on iphone( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Iphone tips and tricks : अक्सर हमारे फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है, जिसकी वजह से फोन स्लो चलने लगता है. वहीं इस दौरान हम कुछ भी डाउनलोड नहीं कर पाते. स्टोरेज फुल होने पर हम फोन की गैलरी से कुछ ऐप्स के साथ-साथ वीडियो भी डिलीट कर देते हैं. क्या आप जानते हैं कि iPhone पर स्टोरेज कैसे साफ करें? अगर नहीं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने फोन पर लागू कर सकते हैं.

iPhone पर स्टोरेज फुल हो जाने पर उसे क्लीन करना जरूरी हो जाता है, खासकर तब जब आपके पास लिमिटेड स्टोरेज हो. यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने iPhone की स्टोरेज को साफ कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

ऐप्स हटाएं

1 - सहसे पहले Settings > General > iPhone Storage पर जाएं.

2 - अब आपको यहां उन ऐप्स की एक लिस्ट मिलेगी जो सबसे ज्यादा स्टोरेज यूज कर रहे हैं.

3 - जिन ऐप्स का आप यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाएं.

फोटो और वीडियो हटाएं

1 - सबसे पहले Photos ऐप खोलें.

2 - अब उन फोटो और वीडियो को चुनें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं.

3 - Trash आइकन पर टैप करें और उन्हें डिलीट कर दें.

4 - फिर, Recently Deleted एल्बम में जाएं और उन्हें पूरी तरह से हटाएं.

म्यूजिक और पॉडकास्ट्स डिलीट करें

1 - Music ऐप खोलें और उन गानों को डिलीट करें जिन्हें आप सुनते नहीं हैं.

2 - Podcasts ऐप खोलें और पुराने एपिसोड्स को डिलीट करें.

ब्राउजर का डेटा साफ करें

1 - सबसे पहले Settings > Safari पर जाएं.

2 - अब Clear History और Website Data पर टैप करें.

ऑफलोड अनयूज्ड ऐप्स फीचर का उपयोग करें

1 - सबसे पहले Settings > General > iPhone Storage पर जाएं.

2 - Offload Unused Apps पर टैप करें. यह फीचर आपके यूज न किए गए ऐप्स को हटा देता है.

मैसेजेज और अटैचमेंट्स हटाएं

1 - सबसे पहले Messages ऐप खोलें.

2 - अब पुराने मैसेज थ्रेड्स और बड़े अटैचमेंट्स को हटाएं.

क्लाउड स्टोरेज का यूज करें

1 - अपनी फोटो, वीडियो और दस्तावेजों को iCloud या किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस पर अपलोड करें.

2 - Settings > > iCloud > Photos पर जाएं और Optimize iPhone Storage ऑप्शन को चुनें.

अल्टरनेटिव स्टोरेज एप्स का यूज करें

1 - Google Photos या Dropbox जैसी सर्विस  का यूज करके अपनी फोटो और वीडियो को क्लाउड में स्टोर करें और उन्हें अपने डिवाइस से हटा दें.

2 - इन तरीकों का यूज करके, आप अपने iPhone की स्टोरेज को क्लीन कर सकते हैं और ज्यादा जगह पा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

iPhone tech news How to Gadgets News in Hindi news iphone hacks iphone tips and tricks
Advertisment
Advertisment
Advertisment