फोन नंबर से हो सकेगा WhatsApp Web लॉग इन! दरअसल मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार नए-नए अपडेट लाता रहता है. ऐसे में अब WhatsApp अपने एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए नया फीचर्स लाने जा रहा है, जिसके तहत व्हाट्सएप वेब पर लॉग इन करने के लिए अब अपने स्मार्टफोन के कैमरे से क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल नंबर से ही ब्राउज़र पर साइन इन कर सकेंगे. इसके साथ ही बेहतर चैट सॉर्टिंग के लिए नए फिल्टर भी देखने को मिलेंगे... खैर बता दें कि ये फीचर्स उन लोगों को ज्यादा राहत देगा, जिनके मोबाइल का कैमरा ठीक तरह से काम नहीं करता...
कहां मिलेगा ऑप्शन...
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा के नए वर्जन में ये फीचर, डिस्प्ले के ऊपरी दाएं कोने पर मौजूद तीन-बिंदु पर टैप करके आएगा. इसपर एक मेन्यू खुलेगा जिसमें लिखा होगा Linked devices, जिस पर क्लकि करना होगा, फिर फ़िंगरप्रिंट स्कैन करना होगा. अब अगली स्क्रीन पर नया ऑप्शन खुलेगा, जिसमें क्यूआर कोड स्कैनर और फोन नंबर से लॉग इन करने का ऑफ्शन आएगा. इसमें अपना फोन नंबर डालकर लॉग इन करना होगा.
ये भी पढ़ें: Threads vs Twitter: मेटा की धूम... ट्विटर पर खतरा! यूजर की संख्या पहुंची 10 करोड़ पार
ये मिल रही नई सुविधाएं
इसके अलावा इस नए वर्जन के तहत कई और भी सुविधाएं दी गई हैं, जिसके तहत संदेशों को फ़िल्टर किया जा सकता है. चैट ऐप के निचले हिस्से में नजर आने वाले नेविगेशन टैब की जगह व्हाट्सएप ने इस नए वर्जन में ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस जैसे नए फिल्टर जोड़ दिए हैं. व्हाट्सएप के बीटा वर्जन का ये नया फिल्टर यूजर्स को अलग-अलग चैट को एक साथ ग्रुप कर देता है, हालांकि इनका आधार होगा कि आखिर क्या ये अभी पढ़े गए हैं या नहीं.
HIGHLIGHTS
- WhatsApp बीटा वर्जन में नए फीर्चस
- अब WhatsApp वेब पर होग नंबर से लॉग इन
- जानें कहां-कैसे मिलेगा ये ऑप्शन
Source : News Nation Bureau