Lost Smartphone: अब स्मार्टफोन ही हर यूजर के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारियों को सहेजे रखने का एक माध्यम बन गया है. स्मार्टफोन में ना सिर्फ आपकी पर्सनल तस्वीरें वीडियो मौजूद होती हैं बल्कि आपका फाइनेंस भी स्मार्टफोन के जरिए ही मैनेज होता है. वैसे तो स्मार्टफोन का खोना ही एक बड़ी आफत आपके सर आना है क्योंकि गलत हाथों में आते ही ना सिर्फ आपका बैंक बैलेंस उड़ सकता है बल्कि डाटा लीक होने और तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है.
व्हाट्सऐप जैसे पॉपुलर चैंटिग ऐप भी आपको पैसे ट्रांसफर करने और पेमेंट रिसीव करने सुविधा देते हैं ऐसे में व्हाट्सऐप को सुरक्षित रखना और भी जरूरी हो जाता है. स्मार्टफोन खो जाने पर सिम ब्लॉक करवाना और इसकी तुरंत एफआईआर करवाने जैसे तो कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन आज आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने व्हाट्सऐप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Twitter: 8 डॉलर को लेकर हो रहा बवाल, जानें Blue Tick लेने का पूरा प्रोसेस
फोन खो जाए तो ऐसे करें व्हाट्सऐप लॉग आउट (How To Log Out WhatsApp Account When You Lost Your Smartphone)
खोए हुए स्मार्टफोन को ढूढंना कई बार मुश्किल होता है ऐसे में एक लंबा समय फोन को ढूंढने में लग सकता है. ऐसे में हाथ पर हाथ धरे भी बैठना गलत होगा आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपने व्हाट्सऐप डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको एक डुब्लिकेट सिम खरीदने की जरूरत होगी.
डुब्लिकेट सिम खरीदने के बाद आपको सिम किसी दूसरे स्मार्टफोन में इंसर्ट करने की जरूरत होगी.
नए डिवाइस पर व्हाट्सऐप डाउनलॉड कर नए डिवाइस में ओटीपी के जरिए ही व्हाट्सऐप लॉग इन करें.
एक बार व्हाट्सऐप लॉगइन होने के बाद आपके खोए हुए स्मार्टफोन से ऑटोमैटिकली डाटा एक्सेस बंद हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: 9 मिनट में हो रहे अब स्मार्टफोन चार्ज, बैटरी लाइफ बढ़ाने में असरदार ये ट्रिक
Source : News Nation Bureau