Advertisment

WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए कर सकते हैं Whatsapp चैटिंग, बड़ा आसान है तरीका...

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना है? चलिए आपको बताते हैं. दरअसल दूनियाभर में पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वाट्सऐप, यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप बनता जा रहा है. इस ऐप पर लोग हर दिन न सिर्फ चैटिंग करते हैं, बल्कि नामालूम कितने फोटो और वीडिय

author-image
Sourabh Dubey
New Update
whastapp

वाट्सऐप मैसेज( Photo Credit : File Photo)

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना है? चलिए आपको बताते हैं. दरअसल दूनियाभर में पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वाट्सऐप, यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप बनता जा रहा है. इस ऐप पर लोग हर दिन न सिर्फ चैटिंग करते हैं, बल्कि नामालूम कितने फोटो और वीडियो भी एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. वाट्सऐप आपको अपनों से कनेक्ट करता है, साथ ही आपकी प्राइवेसी भी बनाएं रखता है. वहीं ये काफी ईजी टू यूज और ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, पेमेंट सहित अन्य यूजफुल फीजर्स के साथ आता है. इसलिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिहाज से ये लोगों की पहली पसंद है.

Advertisment

हालांकि जैसा हमने शुरुआत में बताया, इस ऐप पर लोगों को एक दिक्क्त अक्सर पेश आती है, जोकि है- ना चाहते हुए भी किसी दूसरे का नंबर सेव करना. होता दरअसल यूं हैं कि अगर आप किसी नंबर पर वाट्सऐप करना चाहते हैं, तो पहले वो नंबर आपकी फोन डायरी में सेव होना चाहिए, भले उस नंबर पर आप पहली और आखिरी बार मैसेज कर रहे हों. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपने ऑनलाइन शॉपिंग की या फिर ऑनलाइन टैक्सी बुक की, अब आपको अपनी सटीक लोकेशन सामने वाले को वाट्सऐप करनी है, इसके लिए पहले आप उसका नंबर सेव करें, फिर उसे अपनी लोकेशन डालें, मगर जैसे ही आपने सामने वाले का नंबर सेव किया उसे तुरंत आपकी डीपी, स्टेटस इत्यादी चीजें नजर आने लगेगी, जिससे आपकी प्राइवेसी खराब होगी, लिहाजा सवाल उठता है कि आखिर किया क्या जाए... चलिए आपको बताते हैं...

बिना नंबर सेव किए इस तरह से भेजें WhatsApp मैसेज

  • मैसेज भेजने के लिए पहले http://wa.me/91XXXXXXXXXX. लिंक को कॉपी कर लें.
  • अब लिंक में जहां आपको xxxxxxxxxx दिख रहा है, वहां कंट्री कोड के साथ उस नंबर को एंटर कर दें, जिसे आप whatsapp मैसेज भेजना चाहते हैं.
  • (उदाहरण के लिए, अगर आप भारत के 987654321 पर मैसेज भेजना चाहते हैं, तो http://wa.me/987654321 टाइप करें.
  • अब इस लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर सर्च करें.
  • इसके बाद आपके ब्राउजर में नया विंडो खुलेगा.
  • यहां आपको मैसेज करने का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप सीधा वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे, जहां आप उसे मैसेज कर सकते हैं.
Advertisment

Source : News Nation Bureau

How to send WhatsApp message without saving Contact number How to send WhatsApp message without saving number in mobile Whatsapp Tips WhatsApp tricks whatsapp direct message link https wa.me whatsapp number whatsapp without saving number link whatsapp hac
Advertisment
Advertisment