Advertisment

Huawei ने दुनियाभर में 2019 में 10 करोड़ स्मार्टफोन भेजे

समाचार वेबसाइट जीजमो चाइना पर शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, हुवावे के उपभोक्ता व्यवसाय समूह के स्मार्टफोन उत्पाद लाइन के अध्यक्ष हे गैंग ने चीन में नोवा 5 स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट में इस बात का खुलासा किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Huawei ने दुनियाभर में 2019 में 10 करोड़ स्मार्टफोन भेजे
Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने मई 2019 में अबतक 10 करोड़ स्मार्टफोन विश्वस्तर पर भेजे हैं. समाचार वेबसाइट जीजमो चाइना पर शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, हुवावे के उपभोक्ता व्यवसाय समूह के स्मार्टफोन उत्पाद लाइन के अध्यक्ष हे गैंग ने चीन में नोवा 5 स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने आगे कहा कि अक्टूबर 2018 में अपने लॉन्च के बाद से हुवावे जीटी स्मार्टवॉच की अब तक 20 लाख यूनिट दुनियाभर में बेची जा चुकी है.

और पढ़ें: टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आया OPPO, बना सबसे भरोसेमंद फोन

हुवावे के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी रेन झेंगफेई के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित स्मार्टफोन वाली कंपनी को इस साल राजस्व में 30 अरब डॉलर के राजस्व की उम्मीद है और चीन के बाहर बिक्री में 40 फीसद की कमी पिछले माह दर्ज की गई है.

कंपनी का विदेशी व्यापार मुख्य रूप से अमेरिकी निर्यात नियंत्रण से प्रभावित होगा. इस बीच, कंपनी को हाल के महीनों में अमेरिका के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से वाशिंगटन के निर्यात नियंत्रण जारी करने के बाद से स्थिति और खराब हुई है.

ये भी पढ़ें: 5 नए फीचर्स से लैस होने जा रहा है आपका WhatsApp, पैसे भी कर सकते हैं ट्रांसफर

भारत में 5जी नेटवर्क उतारने पर बड़ा दांव लगा रही कंपनी जल्द ही साझेदार दूसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ परीक्षण शुरू करने जा रही है और वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बड़े हिस्से पर भी कब्जा करना चाहती है.

smartphones gadget news Huawei Huawei smartphones
Advertisment
Advertisment