Huawei ने पेश किया मेट एक्स 5जी फोल्डेबल फोन, जानें क्या है कीमत

कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को जब फोल्ड नहीं किया गया होगा, तो इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो जाएगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Huawei ने पेश किया मेट एक्स 5जी फोल्डेबल फोन, जानें क्या है कीमत

इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो सकता है.

Advertisment

चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने रविवार को 2,299 यूरो की कीमत वाला अपना पहला 5जी फोल्डेबल मेट एक्स 5जी फोन (huawei mate x launches 5g foldable phone) पेश किया. कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को जब फोल्ड नहीं किया गया होगा, तो इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-संसदीय समिति ने facebook, instagram,whatsapp के सीनियर अधिकारियों को किया समन

कंपनी ने दावा किया कि इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की डुअल बैटरी और उद्योग जगत में पहली बार पेश हुए फीचर हैं, जिसमें नई सुपर फास्ट चार्जिग क्षमता शामिल है. इस फीचर से मात्र 30 मिनट में 85 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (mobile world congress 2019) में हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा, "8जीबी और 512 जीबी वाला यह फोन इस साल के मध्य से उपलब्ध होगा."

Source : IANS

रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड Huawei huawei mate x launches 5g foldable phone Huawei Foldable 5G Phone हुआवेई
Advertisment
Advertisment
Advertisment