सोशल मीडिया साइट्स में इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो युवाओं के बीच काफी फेमस है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम के फीचर्स लोगों को काफी पसंद आते हैं. चाहे वो रील्स का ऑप्शन हो या बेहतरीन फिल्टर्स की बात हो, आजकल हर कोई इस मामले में इंस्टाग्राम (Instagram) ही इस्तेमाल करना पसंद करता है. ऐप भी यूजर्स की सुविधानुसार नए-नए बदलाव करता रहता है, जिससे वो कमाल के फीचर्स इंज्वॉय कर सकें. ऐसे में अगर आप भी चैट के दौरान उस ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड से थक गए हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप अपना मन पसंद बैकग्राउंड लगा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पर जाएं. फिर जिसकी चैट में आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं. उसकी चैट खोलें.
- फिर आपको स्क्रीन पर दाईं ओर इन्फॉर्मेशन आइकन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. जहां आपको मैन्यू में कई ऑप्शन्स दिखेंगे. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको 'थीम्स' का आइकन मिलेगा, उसे चुनें.
- फिर स्क्रीन पर पॉप अप हुए नए पेज पर आपको अलग-अलग कलर की थीम्स दिख जाएंगी. उन्हें सेलेक्ट करें. बस हो गया. इसके बाद आपने जिस यूजर की चैट पर ये थीम सेट की है. उसे मैसेज करने पर भी यही थीम शो होगी.
- जैसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि अगर किसी ने आपको मैसेज किया. जिस पर बैकग्राउंड में ग्रीन कलर की थीम दिख रही है. तो इसका मतलब सेंडर ने आपके चैट पर इस तरह का थीम सेट किया हुआ है.
Source : News Nation Bureau