Motorola ने लांच किया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ होंगे ये फीचर

अमेरिका की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में सस्‍ते 5G स्मार्टफोन (5G Phone) Moto G 5G को लांच कर दिया है. स्‍मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये होगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
moto G 5g

Motorola ने लांच किया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अमेरिका की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में सस्‍ते 5G स्मार्टफोन (5G Phone) Moto G 5G को लांच कर दिया है. स्‍मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये होगी. बताया जा रहा है कि मोटोरोला ने भारत में अब तक का सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन Moto G 5G के रूप में लांच किया है. Moto G 5G स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ आया है. 7 दिसंबर को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे Moto G 5G की पहली सेल शुरू होगी. 

Moto 5 5G की खासियत की बात करें तो 6.7 इंच का FHD+ HDR 10 डिस्प्ले, अल्ट्रा-फास्ट स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6GB RAM, 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे Micro SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Moto G 5G में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो विज़न कैमरा Moto G 5G में दिया गया है. 16 मेगापिक्सल कैमरा का सेल्‍फी कैमरा होगा, जो पंच होल में मिलेगा.

Moto G 5G में 5000mAh की बैटरी 20W के टर्बोपावर चार्जिंग के साथ मिलेगी. स्‍मार्टफोन में कनेक्टिविटी के रूप में 5G सपोर्ट, 4G, Bluetooth 5.1, NFC, और USB Type-C port मिलेगा. रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और धूल से बचाने के लिए IP52 सर्टिफिकेशन भी उपलब्‍ध होगा.

Source : News Nation Bureau

रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड 5G Smartphone Motorola Smartphone Motorola मोटोरोला Moto G 5G मोटारोला स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment