Infinix Zero 5G स्मार्टफोन आज यानी 14 फरवरी 2022 को भारत में ऑफिशियल होने जा रहा है. बता दें कि इस फोन का ऐलान हाल ही में नाइजीरिया में किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र के रूप में टिपस्टर योगेश बरार का नाम सामने आ रहा है. उन्होंने ही भारतीय मार्केट में जीरो 5जी की कीमत को लीक किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Zero 5G में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और 48MP का धांसू कैमरा दिया जा सकता है. आइए Infinix Zero 5G की कीमत के अलावा अन्य फीचर्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ेंः बग फिक्स के साथ एप्पल का सफारी टेक्नोलॉजी प्रीव्यू 140 जारी
जानिए कितनी हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Zero 5G में 8GB रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज दिया जा सकता है. साथ ही फोन की अधिकतम खुदरा मूल्य 24,990 रुपये हो सकती है. हालांकि बाजार में यह फोन 18,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि अभी तक इस फोन की बिक्री की तारीख के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. ग्लोबल मार्केट में यह फोन तीन रंग कॉस्मिक ब्लैक, होराइजन ब्लू और स्काईलाइट ऑरेंज विकल्प में मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Telegram का नया फीचर, अब अपनी मनपसंद भाषा में भेज सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे
Infinix Zero 5G 6.78-इंच की IPS LCD स्क्रीन से लैस हो सकती है और उसमें 1080 x 2460 पिक्सल का फुल एचडी + स्क्रीन दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Infinix Zero 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा से लैस है.
HIGHLIGHTS
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है
- फिलहाल फोन की बिक्री की तारीख के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं