Instagram New Features 2022: आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के दीवाने हैं तो खुशी से झूम उठिए! खबर ही कुछ ऐसी है कि आप भी थिरक उठेंगे. दरअसल इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) के लिए इंस्टाग्राम पर नए फीचर लॉन्च होने जा रहे हैं. नए फीचर वीडियो रील्स के लिए आ रहे हैं. नए फीचर से इंस्टाग्राम रील्स की डुरेशन बढ़ जाएगी. जहां पहले यूजर्स को सिर्फ 1 मिनट की रील्स बनाने की ही सुविधा मिलती है वहीं अब ये डुरेशन 60 सेकंड से बढ़ा कर 90 सेकंड होने जा रही है. इसी के साथ इंस्टाग्राम पर इंटरेक्टिव स्टिकर भी मिलने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स पहले सिर्फ इंस्टाग्राम स्टोरी में ही कर पाते थे.
स्मार्टफोन से भी होगा वीडियो शूट
इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) रील्स के लिए ऐप का ही कैमरा इस्तेमाल करते हैं वहीं अब स्मार्टफोन के कैमरे को भी इस्तेमाल कर क्लिप में एड करने का फीचर भी जोड़ा जा रहा है. यूजर्स स्मार्टफोन के कैमरे से वीडियो बना पाएंगे इसके साथ ही यूजर खुद का ऑडियो भी क्लिप में एड कर पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः चीनी हैकर्स का नया हथकंडा, Follina Virus बना खतरा, Microsoft ने चेताया
क्रिएटिविटी के लिए बड़ी होगी स्पेस
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने के लिए करते हैं. वीडियो लीक से हटकर हो तो वायरल भी हो जाता है लेकिन शॉर्ट डुरेशन की वजह से यूजर्स को कम स्पेस मिल पाता था. यही वजह होती थी कि यूजर्स पर कम टाइम में टैलेंट दिखाने का दबाव होता था. नए फीचर्स के आने से यूजर्स को बहुत सी सुविधाएं मिलने लगेंगी. बता दें 2 जून से कंपनी ने इंस्टाग्राम रील्स के लिए नई सुविधाओं को जोड़ना शुरू कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- 60 सेकंड की जगह बना सकेंगे 90 सेकंड का वीडियो
- खुद की ऑडियो को जोड़ने का भी जोड़ सकेंगे यूजर्स
- कंपनी 2 जून से नए फीचर्स को जोड़ना शुरू कर चुकी है