Apple 13 अक्टूबर को होने वाले एक डिजिटल इवेंट के दौरान आईफोन 12 सीरीज पर से पर्दा उठाएगा. नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 16 या 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. इन फोन्स की शिपिंग हालांकि 23 या 24 अक्टूबर से शुरू होगी. चाइनीज लीकर कांग के मुताबिक आईफोन 12 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर 6 या 7 नवम्बर से शुरू होगा और इसकी शिपिंग 13 या फिर 14 नवम्बर से शुरू होगी.
इसी तरह आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 नवम्बर को शुरू होगी और इसकी शिपिंग 20 या 21 नवम्बर से शुरू होगी. iphone 12 सीरिज के iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro और iphone 12 pro Max आईफोन 13 अक्टूबर को लांच होने वाले हैं.
लांचिंग से पहले ही iphone 12 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में जानकारी लीक हो गई है. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर iPhone 12 के बारे में जानकारी लीक हुई है.
13 अक्टूबर की सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) Apple का लॉन्च इवेंट रखा गया है. यूनाइटेड स्टेट के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के कॉर्पोरेट हेडक्वॉर्टर Apple Park में आयोजित प्रस्तावित इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा.
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 12 mini 699 डॉलर (करीब 51,000 रुपये) प्राइस टैग के साथ आएगा. iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर (करीब 58,300 रुपये), iPhone 12 Pro 999 डॉलर (करीब 73,000 रुपये) और iPhone 12 Pro Max 1,099 डॉलर (करीब 80,400 रुपये) में बाजार में आ सकता है.
(With IANS Inputs)
Source : IANS