Apple iPhone 15 Series: एप्पल ने आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज के फोन को कल (12 सितंबर) लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस सीरीज के तहत भी iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए हैं. इस बार कंपनी ने आईफोन सीरीज के इन फोन में कई अहम बदलाव किए हैं. जो पहले कभी देखने को नहीं मिले. मंगलवार को कैलिफोर्निया स्थित एप्पल के हेडक्वार्टर में हुए लॉन्चिंग इवेंट 'वंडरलस्ट' में इस सीरीज के फोन के साथ एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch series 9) और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम
एप्पल ने पहली बार बदला चार्जिंग पोर्ट
एप्पल ने आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार फोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है. जिसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में भी दिया गया था. आईफोन 15 सीरीज के इन फोन्ल में नॉन प्रो मॉडल्स भी अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसके साथ ही इसमें पहले से बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. इसके अलावा iPhone 15 सीरीज में वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं. इस सीरीज में कंपनी ने नॉच को रिमूव कर दिया है और नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डिस्प्ले दिया गया है. यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट इस सीरीज के फोन में मिलेगा.
पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी मिलेगी बॉडी
एप्पल ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें बेजल को कम किया गया है. जिसकी वजह से आपको पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी. जिसे आप 6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. वहीं आईफोन 15 प्रो सीरीज में यूजर्स को 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
आईफोन 15 सीरीज के फोन की कितनी होगी कीमत
वहीं अगर बात करें आईफोन 15 सीरीज के फोन के बारे में तो अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर होगी. वहीं आईफोन 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर रखी गई है. जबकि iPhone 15 Pro आपको 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. भारत में इस सीरीज के फोन की कीमत क्या होगी, ये बाद में पता चलेगा. इन सभी मॉडल्स को 15 सितंबर से प्रीऑर्डर किया जा सकता है. इसके साथ ही अभी ये भी पता नहीं है कि इस सीरीज फोन लॉन्चिंग के बाद से ही भारत में मिलना शुरू होंगे या नहीं. क्योंकि प्रो वेरिएंट कुछ समय बाद लॉन्च होते हैं.
भारत में ये होंगे आईफोन 15 सीरीज के फोन के दाम
अगर बात की जाए भारत में आईफोन 15 सीरीज के फोन के बारे में तो आईफोन 15 की कीमत 128 जीबी- 79,900 रुपये, 256 जीबी- 89,900 रुपये, 512 जीबी- 1,09,900 रुपये में मिल सकता है. वहीं कलर ऑप्शन में आपको ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक मिलेंगे.
आईफोन 15 प्लस की कीमत भारत में 128 जीबी- 89,900 रुपये, 256 जीबी - 99,900 रुपये, 512 जीबी- 1,19,900 रुपये होगी. जबकि इस में आपको कलर ऑप्शन में ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: गाड़ी में तेल भरवाने से पहले हो जाएं अपडेट, देश में बदल गए हैं ईंधन के दाम
आईफोन 15 प्रो 128 जीबी - 1,34,900 रुपये 256 जीबी- 1,44,900 रुपये, 512 जीबी- 1,64,900 रुपये, 1 टीबी - 1,84,900 रुपये में मिलेंगे, जबकि इस फोन में आपको कलर ऑप्शन नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम मिलेंगे.
आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 256 जीबी- 1,59,900 रुपये, 512 जीबी - 1,79,900 रुपये, 1 टीबी - 1,99,900 रुपये होगी. जबकि कलर ऑप्शन में नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम मिलेंगे.
HIGHLIGHTS
- एप्पल ने लॉन्च किए iPhone 15 सीरीज के फोन
- चार्जिंग पोर्ट समेत किए गए ये अहम बदलाव
- 15 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
Source : News Nation Bureau