Banner

iPhone 15 पर बड़ा डिस्काउंट! मिल रही सुपर छूट...

अगर आप भी नए iPhone 15 की खरीद की तैयारी कर रहे हैं, तो इसपर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट को बिल्कुल भी मिस न करें. दरअसल अगर ग्राहक iPhone 15 और 15 प्लस को एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं, तो कंपनी आपको ट्रेड-इन ऑफर दे रही है.

News Nation Bureau | Edited By : Sourabh Dubey | Updated on: 22 Sep 2023, 12:06:29 PM
iphone-15

iphone-15 (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! अब आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि आज से iPhone 15 सीरीज बिक्री के लिए तैयार है. सुबह 8 बजे से एपल की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर जाकर, आप इस सेल का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि भारत में जहां iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये तय की गई है, वहीं कंपनी ग्राहकों को इसपर बड़ा डिस्काउंट भी दे रही है. 

ऐसे में अगर आप भी नए iPhone 15 की खरीद की तैयारी कर रहे हैं, तो इसपर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट को बिल्कुल भी मिस न करें. दरअसल अगर ग्राहक iPhone 15 और 15 प्लस को एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं, तो कंपनी आपको ट्रेड-इन ऑफर दे रही है.

इस ऑफर के तहत, आप अपना पुराना फोन देकर नए iPhone 15 पर 2,000 से लेकर 67,800 रुपये तक का डिस्काउंट का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि ध्यान रहे कि ये ट्रेड-इन वैल्यू ऑफर आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है, जितनी बेहतरीन कंडीशन होगी, उतनी अच्छी कीमत मिलेगी.

बड़ी छूट... 

इसके अतिरिक्त अगर आप iPhone 15 अमेजन से खरीदते हैं, तो इसपर आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए आपको HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसी तरह क्रोमा पर HDFC बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर बेस मॉडल पर 5,000 रुपये और प्रो मॉडल्स पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 की खीरीदी करते हैं, तो 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट आपको मिलेगा. इसके साथ ही साथ, हर जगह एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है, जिसके तहत पुराना फोन देकर आप नया फोन भारी डिस्कउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

ये हैं iPhone 15 वेरिएंट्स की कीमत

बता दें कि एपल ने iPhone 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 plus, 15 Pro और 15 Pro Max शामिल है. जहां iPhone 15 के 128GB की कीमत 79,900 रुपये है, तो वहीं 256GB की 89,900 रुपये और 512GB की 1,09,900 रुपये है. 

वहीं iPhone 15 Plus के 128GB की 89,900 रुपये, तो 256GB की 99,900 रुपये और 512GB की 1,19,900 रुपये है. बात अगर iPhone 15 Pro की करें, तो इसके 128GB की 1,34,900 रुपये, 256GB की 1,44,900 रुपये, 512GB की 1,64,900 रुपये और 1TB की 1,84,900 रुपये है. वहीं  के 256GB की 1,59,900 रुपये, 512GB की 1,79,900 रुपये और 1TB की 1,99,900 रुपये है. 

First Published : 22 Sep 2023, 11:45:16 AM