Advertisment

iPhone 17 इस साल के iPhone 16 सीरीज से होगा बेहद अलग, कीमत का हुआ खुलासा

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले ही iPhone 17 की चर्चा शुरू हो गई है. IOS के इस फोन में AI फीचर्स के साथ कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

author-image
Publive Team
New Update
iPhone 17

iPhone 17 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

iPhone 17 Ultra : एप्पल की अगली जनरेशन iPhone 16 सीरीज है, लेकिन iPhone 17 सीरीज को लेकर कुछ रोचक जानकारी सामने आई है. अफवाहें कहती हैं कि iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max के अलावा Apple एक चौथे मॉडल को भी पेश कर सकता है. यह नया मॉडल iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Slim, या iPhone 17 Air नाम से आ सकता है. यह संभावित नया मॉडल iPhone 17 Ultra के रूप में पेश किया जा सकता है, जो कि अन्य मॉडलों से भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आ सकता है. iPhone 17 Slim और iPhone 17 Air जैसे नाम भी इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि Apple एक हल्का और पतला मॉडल लॉन्च करने पर विचार कर रहा है.

iPhone 17 Ultra में आने वाले फीचर्स

iPhone 17 Ultra: हाई परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स, एडवांस्ड कैमरा टेक्नोलॉजी, और सुपरफास्ट प्रोसेसर हो सकते है. वहीं iPhone 17 Slim डिजाइन, हल्के वजन, और बेहतर पोर्टेबिलिटी के साथ आ सकता है.

इसे भी पढ़ें : Disney+ Hotstar के साथ पेश हुए नए Jio प्रीपेड प्लान, जानें प्लान की कीमत

iPhone 17 Ultra में मिलने वाले सामान्य फीचर्स : A18 बायोनिक चिपसेट,बेहतर बैटरी लाइफ, उन्नत कैमरा सेटअप, 5G कनेक्टिविटी, iOS 18 शामिल है.

 iPhone 16 सीरीज में होगा AI फीचर्स

इस साल Apple अपने AI फीचर्स के लिए iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल में A18 चिपसेट देगा, लेकिन कंपनी iPhone 17 सीरीज के लिए कुछ बड़े बदलाव बचाएगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone 17 लाइनअप का वेनिला और प्लस वेरिएंट आखिरकार प्रोमोशन डिस्प्ले तकनीक को सपोर्ट करेगा जो पूरे लाइनअप में 120Hz रिफ्रेश रेट पेश करता है.

इतना ही नहीं, हम इन मॉडलों पर LTPO तकनीक की बदौलत वेरिएबल रिफ्रेश रेट फीचर को भी देखने की उम्मीद कर सकते हैं, इस फीचर से डिवाइस की स्क्रीन को 1Hz और 120Hz के बीच स्विच करने में आसानी होगी.

कैमरा और कीमत 

बता दें कि पीछे की तरफ iPhone 17 मॉडल में डुअल कैमरा हो सकता है जबकि प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा हो सकता है. इसमें 8GB रैम हो सकती है जबकि iPhone 17 Pro मॉडल में 12GB रैम हो सकती है. वहीं अब अगर कीमत की बात करें तो यह लगभग 1,299 डॉलर (1,08,624.98 रुपये) होने की अफवाह है. वहीं, iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 1,00,262.78 रुपये) हो सकती है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

apple iPhone Launch Tech news AI features iphone 17 air iphone 17
Advertisment
Advertisment