iPhone 5 Series launched Today : लॉन्च से ठीक कुछ घंटे पहले iPhone 15 सीरीज के लीक हो गए फीचर्स! जानें क्या है खास

कई रिपोर्ट्स और लीक के आधार पर फीचर्स सामने आ चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 15 में कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
iPhone 15 series launch today

iPhone 15 सीरीज आज लॉन्च होने जा रहा है( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

Apple आज अपना अवेटेड iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. Apple ने लॉन्च की तारीख 12 सितंबर तय की है यानी इस फोन को मंगलवार को Apple के इवेंट में पेश किया जाएगा. इस इवेंट में एप्पल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max सहित iPhone 15 सीरीज के न्यू Apple Watch Ultra 2 के साथ सामने आने की उम्मीद है. Apple Watch सीरीज 9, USB-C चार्जिंग केस के साथ AirPods भी लॉन्च होंगे.

ऐप्पल इवेंट 2023 कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा. अब आपके मन चल रहा होगा कि आईफोन 15 के फीचर्स कैसे होंगे. तो चलिए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.  

इस खबर को भी पढ़ें- ऐसा हो सकता है iPhone 15 सीरीज का कैमरा, फीचर्स हुआ लीक!

iPhone 15 सीरीज के फोन में क्या हो सकते हैं फीचर्स?
कंपनी ने अभी तक iPhone 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की है. हालांकि. कई रिपोर्ट्स और लीक के आधार पर फीचर्स सामने आए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 15 लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आने वाला है. iPhone 15 फ़ोन मैचिंग USB-C केबल के साथ आ सकता है यानी

अब चार्जिंग को लेकर कोई ज्यादा समस्या नहीं होने वाली है. वही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि  iPhone 15 में डायनेमिक आइलैंड की सुविधा होगी. iPhone 15 120 HZ रिफ्रेश रेट और OLED पैनल के साथ 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है. डिज़ाइन थिन बेज़ेल्स के साथ predecessors की तुलना में सॉफ्ट हो सकता है.

फोन कीमत कितनी हो सकती है?
कुछ फीचर्स तो आपने जान लिए, अब हम मुद्दे पर आते हैं कि iPhone सीरीज के फोन की कीमत क्या हो सकती है. इस फोन की कीमत क्या होगी यह आज शाम तक साफ हो जाएगा.

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये और iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये हो सकती है. इसके साथ ही आईफोन 15 प्रो की बात करे तो 82,900 रुपये से बढ़कर 91,200 तक जा सकते हैं. वही प्रो मैक्स रेट में 200 डॉलर की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है.

HIGHLIGHTS

  • आज आईफोन 15 लॉन्च होगा
  • इस फोन में फीचर्स क्या हो सकता है
  • फीचर्स हुए लीक

Source : News Nation Bureau

Apple Watch iPhone Apple iphone Apple News Apple Phones iPhone Sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment