इस समय लॉन्च होगी iPhone SE Plus, यहां जानें पूरी Details

आईफोन (iPhone) 2021 की दूसरी छमाही तक के लिए नए कम-लागत वाले आईफोन एसई के एक बड़े संस्करण (लार्जर वर्जन) को स्थगित कर सकता है. चर्चित एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने दावा कर कहा कि ऐसे में इसके बाद ही आईफोन एसई प्लस के लॉन्च होने की संभावना है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
iphone

iPhone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

आईफोन (iPhone) 2021 की दूसरी छमाही तक के लिए नए कम-लागत वाले आईफोन एसई के एक बड़े संस्करण (लार्जर वर्जन) को स्थगित कर सकता है. चर्चित एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने दावा कर कहा कि ऐसे में इसके बाद ही आईफोन एसई प्लस के लॉन्च होने की संभावना है.

मैक रियूमर की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिछले नोट में कू ने कहा था कि एप्पल आईफोन एसई प्लस को 2021 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है. हालांकि, अब उन्हें लगता है कि एप्पल इसे स्थिगत करेगा.

उम्मीद के अनुसार, डिवाइस में आईफोन की तरह फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ 5.5 या 6.1 इंच डिस्प्ले हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किया X50 M5G स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

इसमें फेस आईडी का उपयोग नहीं होगा, ऐसे में डिवाइस के सामने केवल एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर की आवश्यकता होगी, इसलिए डिवाइस में एक छोटे से नॉच की सुविधा होगी.

कू ने आईफोन इसई प्लस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया कि यह निश्चित रूप से एप्पल के फ्लैगशिप डिवाइसों की तुलना में कम कीमत वाला होगा.

Source : IANS

apple iPhone Apple iphone Gadget News In Hindi New Gadget Launch iPhone SE Plus
Advertisment
Advertisment
Advertisment